scriptसर्जिकल स्ट्राइक के बाद की घटनाओं पर ‘ऑपरेशन परिंदे’ फिल्म बना रहा ये निर्देशक, लेकिन सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज | director Sanjay Gadhvi to make digital debut with operation parindey | Patrika News

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद की घटनाओं पर ‘ऑपरेशन परिंदे’ फिल्म बना रहा ये निर्देशक, लेकिन सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज

locationमुंबईPublished: Dec 05, 2019 06:48:23 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

‘ऑपरेशन परिंदे’ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घटित दिलचस्प घटनाओं पर आधारित है।

Sanjay gadhvi

Sanjay gadhvi

निर्देशक संजय गढ़वी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आगामी ऑरिजनल फिल्म ‘ऑपरेशन परिंदे’ से डिजिटल में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ‘ऑपरेशन परिंदे’ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घटित दिलचस्प घटनाओं पर आधारित है। इस बारे में गढ़वी ने कहा, ‘इस कहानी को चुनने में जिस चीज ने मुझे सबसे अधिक प्रेरित किया, वह इसका सच्ची घटना पर आधारित होना था।

 

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद की घटनाओं पर 'ऑपरेशन परिंदे' फिल्म बना रहा ये निर्देशक, लेकिन सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज
फिल्म के लिए मुझे मिला कास्ट बिल्कुल उपयुक्त है और अपने किरदारों को निभाने के लिए एकदम सही है। यह मेरा डिजिटल डायरेक्शनल डेब्यू है और मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करने को लेकर खुश हूं, क्योंकि इसकी पहुंच अच्छी है और मुझे उम्मीद है कि हमारी कहानी विस्तृत पैमाने पर दूर तक जाएगी।’ यह 2020 में रिलीज होगी। इसका क्रू भटिंडा, पंजाब और मुंबई में शूटिंग कर रहा है।

 

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद की घटनाओं पर 'ऑपरेशन परिंदे' फिल्म बना रहा ये निर्देशक, लेकिन सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज

वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर ने कहा, ‘बात जब डिजिटल कंटेंट की आती है तो भारत में अब तक किसी ने भी ‘ऑपरेशन परिंदे’ जैसे विषय पर काम नहीं किया है। पूरी टीम शानदार है और बेहतरीन उत्पाद देने की कोशिश में लगी है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो