31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉन अब्राहम को डायरेक्टर ने गिफ्ट दी ऐसी चीज, किसी ने सोचा भी नहीं होगा,कीमत लाखों में

फिल्म Mumbai Saga के निर्देशक Sanjay Gupta ने John Abraham को करीब 30 लाख रु का गिफ्ट दिया है।

2 min read
Google source verification
John abraham and sanjay gupta

John abraham and sanjay gupta

एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) का कार और बाइक्स के लिए प्रेम किसी से छिपा नहीं हैं। उनके पास कार और बाइक्स का काफी अच्छा कलेक्शन है। अब फिल्म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) के निर्देशक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने उन्हें करीब 30 लाख रु का एक पिकअप ट्रक गिफ्ट में दिया है। इस बारे में संजय गुप्ता ने कहा, 'मैंने जॉन के अलावा अभी तक ऐसा कोई नहीं देखा, जिसे कार और बाइक्स से इतना प्रेम हो। जॉन के पास कई तरह की कार और बाइक्स का कलेक्शन है। जब मैंने देखा कि उनके कलेक्शन में ये pick-up truck नहीं है तो उन्होंने गिफ्ट के रूप में ये दिया।

जब डायरेक्टर से पूछा गया कि यह गिफ्ट मिलने के बाद एक्टर का रिएक्शन कैसा था। इस पर संजय ने बताया कि जब जॉन ने अपने पार्किंग स्पेस में इस पिकअप ट्रक को खड़े देखा तो वह हैरान रह गए। इससे पहले 2013 में उन्होंने जॉन को एक सुपरबाइक भी गिफ्ट में दी थी। उस वक्त जॉन फिल्म 'शूटआउट एट वड़ाला' की शूटिंग कर रहे थे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय गुप्ता और जॉन फिल्म 'मुंबई सागा' में साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वे दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने 'जिंदा' और 'शूटआउट एट वड़ाला' में साथ काम किया है। 'मुंबई सागा' में जॉन के साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। फिल्म में जॉन चार अलग-अलग अवतारों में दिखाई देंगे ।