10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिशा पाटनी का Do You Love Me डांस वीडियो, शूटिंग के दौरान ऐसे थे एक्ट्रेस के मूव्ज

दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर 'बागी 3' के गाने 'डू यू लव मी' की शूटिंग की एक क्लिप शेयर की है। इसमें वह डांस ग्रुप के साथ डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification
दिशा पाटनी का Do You Love Me डांस वीडियो, शूटिंग के दौरान ऐसे थे एक्ट्रेस के मूव्ज

दिशा पाटनी का Do You Love Me डांस वीडियो, शूटिंग के दौरान ऐसे थे एक्ट्रेस के मूव्ज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनकी मूवी 'बागी 3' का है। इस मूवी में दिशा का ये गाना जबरदस्त खूब पसंद किया गया था।

View this post on Instagram

#doyouloveme 🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर 'बागी 3' के गाने 'डू यू लव मी' की शूटिंग की एक क्लिप शेयर की है। इसमें वह डांस ग्रुप के साथ डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें दिशा पाटनी के इस गाने को यूट्यूब पर तीन करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

ये गाना रेने बेनडाली के अंतर्राष्ट्रीय गाने 'डू यू लव मी' का हिंदी रीक्रिएशन है। इस सॉन्ग को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है। गाने को बॉलीवुड सिंगर निकिता ने गाया है। म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने इस गाने का लाइसेंस देने के लिए रेने बेनडाली को धन्यवाद भी दिया।

बता दें 'बागी 3' में दिशा पाटनी के साथ टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर नजर आए। यह मूवी मार्च में रिलीज हुई थी। टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का कारोबार 100 करोड़ के पार जाने के आसार थे, लेकिन लॉकडाउन ने इस फिल्म पर ग्रहण लगा दिया। सिनेमाघर बंद होने से पहले यह करीब 93 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी थी।