12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘बागी 3’ दोबारा नहीं होगी सिनेमाघरों में रिलीज, मेकर्स बना रहे ये प्लान

खबरें आई थी कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद 'बागी 3' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Baaghi 3

Baaghi 3

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' रिलीज होने के बाद एक हफ्ते बाद ही देश में कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघर बंद हो गए। यह फिल्म 15 दिन भी नहीं चल पाई जिसका असर इसके बॉक्स आफिस कलेक्शन में पड़ा। पहला हफ्ता खत्म होने पर मूवी 87.50 करोड़ जमा कर चुकी थी। वहीं सिनेमाघर बंदी से पहले 11 दिनों का कलेक्शन 93.37 करोड़ हो चुका था, जो अब इसका लाइफ टाइम कलेक्शन माना जाएगा। फिल्म कुछ दिन और चल जाती तो 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती थी।

खबरें आई थी कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद 'बागी 3' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ की जाएगी। ताजा खबरों के अनुसार, मौजूदा हालात के मद्देनजर मेकर्स फिल्म को मई या जून में किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस को लेकर हालात सामान्य होने में फिलहाल वक्त लग सकता है।

टाइगर ने इंटरव्यू के दौरान बताया इन खबरों में कोइ सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम। यह फॉक्स स्टार पर निर्भर करता है। मई-जून तक यह टेलीविजन पर आ जाएगी। इसीलिए मुझे इसे दोबारा रिलीज करने का कोई औचित्य नहीं लगता। इसको अहमद खान ने निर्देशित किया था। फिल्म में रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर ने टाइगर के साथ लीड रोल निभाए हैं।