28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बागी 3’ में हुई दिशा पटानी की एंट्री, श्रद्धा और टाइगर संग निभा सकती हैं ऐसा किरदार

टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) अपनी अगली फिल्म 'बागी 3' ( baaghi 3 ) की तैयारियों में जुट गए हैं।

1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 24, 2019

'बागी 3' में हुई दिशा पटानी की एंट्री, श्रद्धा और टाइगर संग निभा सकती हैं ऐसा किरदार

'बागी 3' में हुई दिशा पटानी की एंट्री, श्रद्धा और टाइगर संग निभा सकती हैं ऐसा किरदार

'वॅार' ( war ) की आपार सफलता के बाद अब बॅालीवुड स्टार टाइगर श्रॅाफ ( Tiger Shroff ) अपनी अगली फिल्म 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) की तैयारियों में जुट गए हैं। फिल्म में एक्टर के अपोजिट श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) लीड रोल में हैं। वहीं अब फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पटानी ( disha patani ) की एंट्री भी हो चुकी है।

हाल में 'बागी 3' की प्रोडक्‍शन कंपनी ने ट्व‍िटर पर एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है। इसमें द‍िशा खुद बताती नजर आ रही हैं क‍ि वो 'बागी 3' की टीम का हिस्‍सा हैं। हालांकि फिल्म में उनके किरदार का खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा फ‍िल्‍म के एक स्‍पेशल गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ सकती हैं।

बता दें क‍ि 'बागी' के पहले भाग में टाइगर के अपोज‍िट श्रद्धा कपूर थीं, वहीं 'बागी 2' की लीड एक्‍ट्रेस द‍िशा पाटनी थीं। अगर द‍िशा पाटनी के अपकमिंग प्रोजेक्‍ट्स की बात करें तो वह जल्द ही आद‍ित्‍य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'मलंग' में और सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' में लीड किरदार के तौर पर नजर आएंगी।