27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साथ काम करने के बाद 27 साल छोटी इस एक्ट्रेस ने सलमान खान संग दोबारा काम करने से किया साफ इनकार, कहा- हमारे बीच…

हाल में एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही।

2 min read
Google source verification
disha-patani-said-she-will-not-work-with-salman-khan-in-future

disha-patani-said-she-will-not-work-with-salman-khan-in-future

अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में वह सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली हैं। इन दिनों वह फिल्म के सिलसिले में लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। इसी दौरान दिशा ने एक बड़ी बात बोल दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि वह भविष्य में सलमान खान के साथ काम कर सकती हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान दिशा ने कहा, 'अली सर ने मुझे एक भूमिका के लिए बुलाया, जो स्पेशल अपीयरेंस से कई अधिक था। मैंने उन्हें सुना और क्योंकि कैरेक्टर सलमान सर के साथ था तो मैंने हां कर दिया। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि आगे कभी भी मुझे सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि अली सर ने भी मुझे स्क्रिप्ट सुनाते हुए ये कहा।'

इसका कारण पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'जाहिर है, हमारे बीच उम्र के अंतर के कारण। भारत में, ये स्वीकार्य है क्योंकि उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं। तो इसलिए ये ठीक था। वो अद्भुत इंसान हैं। बहुत मेहनती भी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक तरफ, भारत बहुत स्पेशल है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है। इसलिए उन्हें लगता है कि सलमान के साथ दूसरा मौका नहीं मिल सकता है।'