नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरों को साझा करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर दिशा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। चार करोड़ से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। इस फिल्म की घोषणा से फैंस काफी एक्साइटिड हो गए हैं।
Priyanka Chopra ने शादी से पहले निक जोनस की करवाई थी जासूसी, सिक्योरिटी गार्ड को लगवाया था पीछे
दरअसल, दिशा पाटनी 'एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns)' में नजर आने वाली हैं। इसका ऐलान खुद दिशा ने सोशल मीडिया पर किया है। यह फिल्म 'एक विलेन' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है। एक विलेन फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोड में नजर आए थे। वहीं, रितेश देशमुख ने विलेन का रोल प्ले किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके गानों को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। ऐसे में अब 'एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns)' की घोषणा से हर कोई काफी खुश है।
Aapko shikayat ka mauka nahi denge. #EkVillainReturns, 11th Feb, 2022.@ektarkapoor #BhushanKumar @mohit11481 #ShobhaKapoor @RuchikaaKapoor @TheJohnAbraham @arjunk26 @TaraSutaria @amul_mohan @balajimotionpic @TSeries #BalajiMotionPictures pic.twitter.com/qAwFiCHbF8
— Disha Patani (@DishPatani) February 11, 2021
'एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns)' को मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। फिल्म में दिशा पाटनी के अलावा जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सूतारिया मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। लेकिन फिल्म के लिए दर्शकों को अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। पोस्टर शेयर करते हुए दिशा पाटनी ने लिखा, 'आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे। एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns), 11 फरवरी 2022.' पोस्टर में अभी ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है। बस एक विलेन वाली स्माइल इमोजी पोस्टर में है।
— Disha Patani (@DishPatani) November 19, 2020
बता दें कि दिशा पाटनी की जल्द ही फिल्म 'राधे' (Radhe) रिलीज होने वाली है। इसमें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) और रणदीप हुड्डा लीड रोल में दिखाए देंगे। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में दिशा और रणदीप टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में पहुंचे थे। यहां सलमान खान के साथ दोनों ने खूब मस्ती की।
— Disha Patani (@DishPatani) May 5, 2020