23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरिटल रेप सीन शूट करने के बाद दिव्या दत्ता घंटों रोती रहती थीं, कहा- जब हम ऐसे सीन शूट करते हैं तो…

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अपने उम्दा अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। लेकिन दिव्या दत्ता की उस वक्त चर्चा होने लगी जब हाल ही में उन्होंने फिल्म के एक सीन के बारे में बताया।

2 min read
Google source verification
divya_dutta_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अपने उम्दा अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड (National Award) से भी नवाजा जा चुका है। लेकिन दिव्या दत्ता की उस वक्त चर्चा होने लगी जब हाल ही में उन्होंने फिल्म के एक सीन के बारे में बताया। इस सीन को करने को करने के बाद दिव्या घंटों रोती रहती थीं। ये सीन एक मैरिटल रेप का था। इस सीन ने दिव्या दत्ता को अंदर तक प्रभावित करके रख दिया था।

दरअसल, हाल ही में दिव्या दत्ता जश्न-ए-रेख्ता (Jashn E Rekhta) के इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान अपने अनुभवों को शेयर करते हुए दिव्या दत्ता ने कहा, "कुछ समय पहले, मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इसमें हमें मेरिटल रेप सीन फिल्माना था। जब हम ऐसे सीन शूट करते हैं तो डायरेक्टर, एक्टर और सभी क्रू मेंबर काफी संवेदनशील होते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि यह सब सही से हो। दिव्या दत्ता ने बताया कि "इस सीन को करने के बाद मैं अंदर से काफी टूट गई थी। जब मैं घर गई तो काफी ज्यादा रोई। उस रेप सीन का मुझ पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा था।"

View this post on Instagram

Sunday wala mood... ##@tomarvikas15

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25) on

उसके बाद दिव्या ने कहा जब भी वो बलात्कार की खबरें पढ़ती हैं तो उन्हें काफी गुस्सा आता है और वो खुद को असहाय महसूस करती हैं। दिव्या के मुताबिक, इन सबको ठीक करने के लिए केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि जब भी कुछ ऐसा हो तो हमें उसपर एक्शन लेना चाहिए। दिव्या ने बताया कि जब भी उनके आस पास कोई आदमी किसी महिला को परेशान करता है तो वो इस पर प्रतिक्रिया जरूर देती हैं।

View this post on Instagram

Post shoot wala pic!! Thankyou @tomarvikas15.

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25) on