13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 साल बाद दीया मिर्जा ने तोड़ी शादी, पति साहिल सांघा से रिश्ता किया खत्म

"हम दोस्त रह चुके हैं और आगे भी ऐसे ही एक दूसरे के साथ प्यार और सम्मान के साथ रहेंगे। हो सकता है कि हमारी जिंदगी हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाए।"

2 min read
Google source verification
Diya Mirza photo from an act

Diya Mirza photo from an act

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ( diya mirza ) ने अपने पति साहिल सांघा से रिश्ता खत्म कर लिया है। 11 साल चला उनका रिलेशन अब टूट गया है। खुद दिया मिर्जा ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है। उनकी पोस्ट में साफ किया गया है कि वे दोनों अपने रिश्ते के बारे में और कुछ जानकारी नहीं देंगे।

आपको बता दें कि दीया मिर्जा ने 'रहना है तेरे दिल' में मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा दीया मिर्जा 'तुमको ना भूल पाएंगे', तुमसा नहीं देखा', 'दस', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'संजू' जैसी फिल्मों में नजर आई।

Diya Mirza Separated from husband Sahil Sangha

दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट में लिखा, '11 साल तक साथ रहने और जिंदगी में हर एक चीज बांटने के बाद हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हम दोस्त रह चुके हैं और आगे भी ऐसे ही एक दूसरे के साथ प्यार और सम्मान के साथ रहेंगे। हो सकता है कि हमारी जिंदगी हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाए। हम हमारे परिवार, दोस्तों और मीडिया को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारा साथ दिया और हमारा सम्मान भी किया। इसके साथ ही हम यह रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय लोग हमारी निजता का ध्यान रखें। अब हम इस पर और ज्यादा कुछ कमेंट नहीं करेंगे।' सोशल मीडिया पर शेयर हुआ यह पोस्ट दीया मिर्जा और साहिल सांघा, दोनों की तरफ से था।'

गौरतलब है कि दीया ने 18 दिसंबर, 2014 में साहिल से शादी करने से पहले करीब 6 साल तक डेटिंग की थी।