23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 करोड़ का घर, 15 करोड़ की गाड़ियां, अमीरों का ‘सुल्तान’ है ये दबंग सुपरस्टार अभिनेता

100 करोड़ का घर, 15 करोड़ की गाड़ियां, अमीरों के 'सुल्तान' हैं सलमान खान...    

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 05, 2019

salman khan

salman khan

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ना सिर्फ नाम के ही 'सुल्तान' हैं बल्कि वह रियल जिंदगी में भी सुल्तान हैं। बात करें उनकी प्रॉपर्टी की तो उनके पास बेशुमार धन—दौलत है। सलमान का परिवार मुंबई के बीच पर कन्फर्ट फील नहीं करता इसलिए सलमान ने अपने 51वें बर्थडे पर बीच के पास 5 बीएचके का घर खरीदा है। उनका यह नया घर करीब 100 एकड़ में फैला है। इस घर की कीमत 100 करोड़ यानी एक अरब बताई जा रही है। हालांकि, इसके अलावा भी सलमान के पास मुंबई में कई घर और कई फार्म हाउस हैं। सलमान खान अकसर अपने फार्म हाउस पर पार्टियां करते हैं जो 150 एकड़ में फैला है और जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ है। उनका ये फार्म हाउस, जिम, स्वीमिंग पुल और कई सुविधाओं से लैश है।

11 मंजिला बिल्डिंग में शिफ्ट हो सकते हैं सलमान
ऐसे तो सलमान खान की फैमिली गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहती हैं। लेकिन उन्होंने हाल ही में एक 11 मंजिला बिल्डिंग में पैसा लगाया है जिसका अभी काम चल रहा है। मीडिया में खबरें चल रही है कि कंस्ट्रक्शन का काम पूरा होने के बाद भाई अपनी फैमिली के साथ इस बिल्डिंग में शिफ्ट हो सकते हैं।

सलमान के पास है 3 करोड़ का प्राइवेट यॉट
दबंग अभिनेता सलमान के पास 3 करोड़ का अपना एक प्राइवेट यॉट भी है। जो पूरी सुख सुविधाओं से लैश है। सलमान की फैमिली अकसर इस यॉट में पार्टियां करती नजर आती है।

महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं भाईजान
बात जब गाड़ियों की आती है तो भाईजान सलमान महंगी गाड़ियां रखने के शौकीन हैं। उनके पास एक से एक महंगी गाड़िया का कलेक्शन है। भाईजान के पास Mercedes Benz GL Class है जिसकी कीमत करीब 80 लाख है। Mercedes Benz S Class भी है जो करीब 82 लाख रुपए की है। इसके अलावा Audi A8 L (करीब 1.13 करोड़), BMW X6 (करीब 1.15 करोड़) Toyota Land Cruiser (करीब 1.29 करोड़), Audi RS7 (करीब 1.4 करोड़) Range Rover (करीब 2.06 करोड़), Audi R8 (करीब 2.31 करोड़) a Lexus LX470 (करीब 2.32 करोड़) सहित कई महंगी गाड़ियां हैं।

महंगी बाइक रखते हैं सलमान
गाड़ियों के अलावा सलमान खान के पास करीब 16 लाख रुपए की हायाबूसा बाइक है। इसके अलावा यामाहा R 1 (15 लाख), सुजुकी GSX-R 1000Z (16 लाख) और सुजुकी इंट्र्यूडर M1800 RZ जो कि करीब 16 लाख रुपए की है।

4 लाख की साइकिल चलाते हैं सलमान
अक्सर साइकिल चलाते दिखने वाले सलमान खान के पास चार लाख रुपए की Giant Propel 2014 XTC साइकिल है। इसके अलावा सलमान का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है। सलमान खान की ब्रांड बीइंग ह्यूमन की वर्थ 235 करोड़ रुपए है।