19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिखा जोशी मौत मामला : नाम का खुलासा होने के बाद डॉक्टर फरार

एक्ट्रेस ने जान देने से पहले कथित रूप से जिस डॉक्टर को अपने कदम के लिए दोषी ठहराया था, वह अब कहीं छिप गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Preeti Jain

May 20, 2015

shikha joshi

shikha joshi

मुंबई। मॉडल,
एक्ट्रेस शिखा जोशी मौत मामला गहराता जा रहा है। एक्ट्रेस ने जान देने से पहले कथित
रूप से जिस डॉक्टर को अपने कदम के लिए दोषी ठहराया था, वह अब कहीं छिप गया है।
पुलिस ने मंगलवार को डॉक्टर के स्टेटमेंट लेने के लिए समन जारी किया लेकिन उसका पता
नहीं लगाया जा सका।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर मुंबई के पश्चिम
खार इलाके स्थित अपने क्लिनिक व अंधेरी के लोखंडेवाला स्थित अपने अपार्टमेंट में
नहीं है। वह पिछले 3 दिन से घर और क्लिनिक दोनों जगह नहीं गया है। डॉक्टर की पत्नी
भी दो दिन पहले घर पर नहीं थी लेकिन वह मंगलवार को वापस लौट आई। बताया जा रहा है कि
डॉक्टर ने आगामी रविवार तक के अपॉइन्टमेंट्स कैंसल कर दिए है।

गौरतलब है कि
एक्ट्रेस शिखा जोशी का मौत से पहले का एक ओडियो सामने आया था जिसमें फ्लैट मालकीन
मधु भारती और एक्ट्रेस के बीच हुई बातचीत का खुलासा हुआ था। इस ओडियो में मॉडल ने
इस कदम के लिए डॉक्टर और शादीशुदा पुरूषों को जिम्मेदार ठहराया है।

यह वहीं
डॉक्टर है जिसने साल 2006 में शिखा की ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी की थी। शिखा ने
2011 में डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया
था।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग