25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Don 3 Villain: विलेन बन ये एक्टर बॉबी देओल को करेगा फेल? नाम सुनते ही फैंस ने कहा 500 करोड़ पक्के 

Don 3 Villain: फिल्म ‘डॉन 3’ को अपना विलेन मिल गया है। सुपरहिट फिल्में देने वाला एक्टर के आगे बॉबी देओल भी फीके पड़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Don 3 Villain

Don 3 Villain

Don 3 Update: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जिस खबर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आ गई है। कहा जा रहा है कि डॉन 3 के विलेन नाम सामने आ गया है। इस फेमस एक्टर का नाम सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। उनका मानना है एनिमल में विलेन बने बॉबी देओल को कड़ी टक्कर मिल सकती है। बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर विलेन के आगे हीरो फेल हो सकता है। इस एक्टर ने लगातार कई हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी है। कहा जा रहा है कि डॉन 3 भी इस एक्टर के विलेन बनने से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ले आएगी।

12वीं फेल एक्टर देगा रणवीर सिंह को टक्कर (Don 3 Villain Update)

‘डॉन 3’ के पहले 2 पार्ट आ चुके हैं। डॉन के पहले दोनों पार्ट में शाहरुख खान ने अहम रोल निभाया था। इसके बाद शाहरुख की जगह रणवीर सिंह ने ले ली। अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में विलेन के लिए जिस एक्टर का नाम सामने आ रहा है वह कोई और नहीं बल्कि 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी हो सकते हैं। अभी उनका नाम पर चर्चा हो रही है। ऑफिशियल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि असल में वही डॉन 3 में विलेन बनेंगे या नहीं, लेकिन जब से फैंस ने इस खबर को सुना है सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Abhishek Bachchan ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी पर दिया बयान, बोले- किसी के लिए जगह…

फरहान अख्तर ने किया विक्रांत मैसी को अप्रोच

खबर ये भी है कि विक्रांत मैसी को फरहान अख्तर ने विलेन बनने के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, अभी एक्टर ने इस रोल के लिए 'हां' नहीं कहा है, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहता है तो विक्रांत 'डॉन 3' के विलेन होंगे। जैसे ही विक्रांत मैसी ये रोल करने के लिए हां बोलेंगे। मेकर्स ऑफिशियली भी अनाउंस कर देंगे। डॉन 3 का बजट 275 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में विक्रांत मैसी का नाम सुनकर फैंस कह रहे हैं कि ना-ना करते हुए भी फिल्म 'डॉन 3' 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।