11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सनी देओल की बेटे राजवीर की फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से होगी भिड़ंत

Dono trailer: राजवीर देओल के साथ पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
DONO FILM

पलोमा और राजवीर देओल।

Dono trailer Release: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह राजश्री प्रोडक्शंस के आगामी प्रोजेक्ट 'दोनों' में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ठकेरिया हीरोइन है। 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया है।

ट्रेलर से साफ है कि ये एक एक टूटे दिल वाले लड़के की मुलाकात एक टूटे हुए दिल वाली लड़की से होती है और वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। दोनों ही अपने दोस्तों की शादी में जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात होती है। सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और पलोमा की डेब्यू फिल्म 'दोनों' को अवनीश बड़जात्या ने बनाया है। अवनीश सूरज बड़जात्‍या के बेटे हैं। उनकी ये बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू फिल्म है।

यह भी पढ़ें: 'जवान' कर सकती है पहले दिन 'पठान' से ज्यादा कमाई, लेकिन इन 6 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ना सपना ही रहेगा

अक्षय की फिल्म से टक्कर!
11 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिला। एक साथ सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' रिलीज हुईं। इस बार अक्षय के सामने सनी देओल के बेटे राजवीर होंगे। 5 अक्टूबर को ही अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' के साथ आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। ऐसे में 5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर फिर से क्लैश देखने के लिए मिलेगा।