21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dream Girl 2 BO Collection Day 4: सनी देओल पर भारी पड़े आयुष्मान खुराना, थिएटर्स में लोग रोक नहीं पा रहे ठहाके

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल 2' को 'गदर 2' से तगड़ी चुनौती मिल रही है। इसके बावजूद फिल्म अच्छा कर रही है।  

2 min read
Google source verification
Dream Girl 2 Box Office Collection Day 4 grossed more than Gadar 2

आयुष्मान खुराना

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर पूजा बनकर दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं। सिनेमाघरों से जो कोई फिल्म देखकर बाहर निकल रहा है। वो आयुष्मान के काम की तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार पूजा सिर्फ फोन पर बात नहीं कर रही, बल्कि लोगों से मिल भी रही और एक से शादी भी कर लेती है।

फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट इस बार अनन्या पांडे को लिया गया है, आयुष्मान के साथ अनन्या की जोड़ी कमाल लग रही है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने सिर्फ तीन दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है और अभी फिल्म की कमाई जारी है। जानिए फिल्म ने चौथे दिन में कितनी कमाई की है?

जानिए चौथे दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन का कलेक्शन 4.70 करोड़ है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 45.41 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं ‘गदर 2’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 4.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। जो आयुष्मान की फिल्मों से करीब 20 लाख रुपए कम है। बात करें बीते दिन की तो आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने बीते दिन 16 करोड़ का बिजनेस किया। वीक डे की वजह से फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। लेकिन फिर भी लोगों को फिल्म अच्छी लग रही है।

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का बजट 35 करोड़ रुपये है और फिल्म ने इससे ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ड्रीम गर्ल ने तीन ही दिनों में अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट की तरफ कदम उठा दिए हैं। फिल्म ट्रेडर का मानना है कि ड्रीम गर्ल 2 के पास अभी कमाई के लिए 7 सितंबर तक का समय है, क्योंकि उसके बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होगी और इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज है। वैसे ड्रीम गर्ल ने अपनी लागत तो निकाल ही ली है, बस इसे अब प्रॉफिट कमाना है।