8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dream Girl 2: टीजर भूल लोग लगे अनन्या पांडे का मजाक उड़ाने, बोले- ‘इसे फिल्म में लिया, बायकॉट की जरूरत नहीं’

2019 में आई आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल लोगों को गुदगुदाने में खूब कामयाब रही थी और अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के दूसरे पार्ट ड्रीम गर्ल 2 का टीजर आ गया है। जहां सामने आए टीजर को पसंद किया जा रहा है, वहीं फिल्म में अनन्या पांडे को देखकर लोग जमकर मजाक बना रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 17, 2022

dream girl 2 teaser out ananya panay trolled she is opposite ayushmann khurrana

dream girl 2 teaser out ananya panay trolled she is opposite ayushmann khurrana

दो साल पहले आई आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल लोगों को खूब पसंद आई थी। ये फिल्म कॉमेडी फिल्म थी जिसकी कहानी को काफी सराहा गया था, जिसके बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को लाने का फैसला किया था। अब जल्द ही फिल्म की दूसरी किश्त आने वाली है। फिल्हाल फिल्म ड्रील गर्ल 2 (Dream Girl 2) का टीजर सामने आ गया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि लोगों को इसमें एक चीज खटकी वो थी फिल्म की हिरोइन। फिल्म के पहले पार्ट में एक्टर के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं, लेकिन इस बार मेकर्स ने आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे की जोड़ी बनाई है।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने 'ड्रीमगर्ल 2' (Dream Girl 2) के टीजर को शेयर करते हुए लिखा, आपकी ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है। मिलिए पूजा से 29 जून 2023 की ईद पर। जी हां, आयुष्मान ने 'ड्रीमगर्ल 2' की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। अगले साल की ईद उन्होंने अभी से बुक कर ली है। वह ईद के मौके पर अपनी फिल्म को रिलीज करेंगे।

ड्रीम गर्ल 2 के टीजर की शुरुआत में बताया गया है कि बॉलीवुड फिल्में इन दिनों लगातार फ्लॉप हो रही हैं। तब आयुष्मान कहते हैं कि इसके लिए वो खुद पूजा करेंगे जिससे फिल्में चलने लगेंगी।

यह भी पढ़ें- इस फ्लॉप मूवी का रीमेक बना रहे हैं सलमान खान?

इसके साथ ही इश टीजर वीडियो में ड्रीम गर्ल 2 की स्टार कास्ट का भी खुलासा किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस अनन्या पांडे, दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, सीमा पहवा, असरानी, राजपाल यादव,परेश रावल और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।

फिल्म की धांसू स्टारकास्ट को देख जहां फैंस खुश हुए तो वहीं अनन्या पांडे सबका मुंह उतर गया। इसके बाद क्या था लोग लग गए मीम्स बनाने में और उनकी हंसी उड़ाने में। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- सब बढ़िया था बस इसके आने तक।

एक यूजर ने टीजर में अनन्या को देखकर फिल्म हेराफेरी का मीम शेयर किया, जिसपर लिखा था- मुझे चक्कर आ रहे हैं।

एक ने कहा- बायकॉट की जरूरत ही नहीं है... अनन्या पांडे इस फिल्म को कमजोर करने के लिए काफी हैं।

एक ने टीजर देखने के बाद लिखा- आखिरी सीन डिजास्टर है।

एक ने लिखा- बस भैया अनन्या पाण्डेय को ही तो नहीं लेना था।

एक ने लिखा- अनन्या पांडे के अलावा सबकुछ ठीक था।

एक ने लिखा- आखिरी में जिसे इंट्रोड्यूस किया उसे देखकर सारा मूड खराब हो गया।

यह भी पढ़ें- पैसों के लिए सुनील ग्रोवर ने फुटपाथ पर लगाई दुकान!