14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 लाख रुपये मिले या नहीं? Drishyam 2 के इस एक्टर से लोग क्यों पूछ रहे ये सवाल

Drishyam 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2 Box Office) के एक एक्टर से बार-बार एक सवाल पूछा जा रहा है, जिसको लेकर एक्टर ने अब जवाब भी दिया है। एक्टर से बार-बार 25 लाख रुपये मिले या नहीं पूछा जा रहा है, लेकिन क्यों?

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Dec 14, 2022

Drishyam 2 Actor Siddharth Bodke

Drishyam 2 Actor Siddharth Bodke

Drishyam 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2 Box Office) की जबरदस्त सफलता को काफी एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म पिछले महीने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद से लेकर अब तक फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर टीकी हुई है और धड़ाधड़ कमाई भी कर रही हैं। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने क्लब में 200 करोड़ शामिल कर लिए हैं, लेकिन फिर भी लोगों के सिर से फिल्म का क्रेज उतरने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म की कहानी को और फिल्म में नजर आने वाले नए-पुराने किरदारों को खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) के आगे की कहानी को दिखाया गया है।


इसी बीच फिल्म के एक एक्टर अपने करियर और पॉपुलैरिटी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनसे एक सवाल '25 लाख रुपये मिले या नहीं?' बार-बार पूछा जाता है, लेकिन क्यों? इस एक्टर का नाम सिद्धार्थ वोडके (Siddharth Bodke) हैं, जिन्होंने फिल्म में डेविड का किरदार निभाया था। ये सिद्धार्थ वोडके की पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसको लेकर एक्टर ने अपनी खुशी भी शेयर की।

इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि 'मैं बहुत खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही'। अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्टर ने जिस डेविड का किरदार निभाया था। उसी को लेकर लोग उनसे ये सवाल पूछ रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि 'दोस्तों के साथ-साथ लोग भी सोशल मीडिया पर मुझसे यही सवाल करते हैं कि मुझे 25 लाख मिले या नहीं'।

यह भी पढ़ें:'गोपी बहू' करने जा रही हैं शादी? देखें हल्दी और मेहंदी वाले वीडियो


अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि 'डेविड का किरदार करने के बाद मुझसे बस लोग यही सवाल पूछते हैं कि भाई तुम्हें 25 लाख रुपये मिले या नहीं? दोस्त या जान पहचान तो छोड़ो, सोशल मीडिया पर भी लगातार मैसेज आते रहते हैं और यही सवाल होता है कि पैसे मुझे दिए गए हैं या नहीं?'। साथ ही एक्टर आगे कहते हैं कि 'बहुत अच्छा लगता है कि लोग मुझे इतने बड़े स्टार्स के बीच नोटिस कर रहे हैं। यही तो सिनेमा का पावर है'।

एक्टर ने फिल्म के ऑफर के बारे में बात करते हुए बताया कि 'जब ऑफर आया था, तो मैं बस यही सोच लिया था कि चाहे किरदार कितना भी छोटा या बड़ा हो। मैं मौका हाथ से जाने नहीं दे सकता। फिल्म की सक्सेस ने मेरे कॉन्फिडेंस को बढ़ा दिया है'। साथ ही एक्टर आगे कहते हैं कि 'एक न्यूकमर के लिहाज से मेरे लिए ये फिल्म बहुत स्पेशल है। इसकी रिलीज के बाद से ही मुझे दो-तीन ऑफर मिल चुके हैं। एक वेब सीरीज है और दो फिल्म हैं, जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं'।

यह भी पढ़ें:लाल साड़ी में Sapna Choudhary ने बिखेरा ऐसा जलवा कि फैंस बोल उठे - कतई जहर!