11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajay Devgan new movie 2022: अजय देवगन दृश्यम-2 को रिलीज से पहले मिला अच्छा रिस्पांस, पहले हफ्ते की एडवांस बुकिंग है हाउसफुल

इस शुक्रवार रिलीज होने वाली सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा फैंस को इंतजार है अजय देवगन (ajay devgan new movie 2022) की मोस्ट अवेटेड (ajay devgan upcoming movie) फिल्म दृश्यम-2 (drishyam 2) का। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में यह फिल्म तहलका मचाने को तैयार है। फैंस अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 को लेकर इतने एक्साइटेड है कि उन्होंने अभी से फिल्म की एडवांस बुकिंग कर ली है।

2 min read
Google source verification
drishyam_main.jpg

Drishyam 2

फिल्म दृश्यम-2 में (ajay devgan upcoming movie) अजय देवगन (ajay devgan), श्रिया सरन (shriya saran), तब्बू (tabu) के अलावा इस बार अक्षय खन्ना (akhay khanna) की भी एंट्री हुई है। फिल्म दृश्यम-2 (drishyam 2) में अक्षय खन्ना सरप्राइज पैकेज के तौर पर है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना पुलिस ऑफिसर (police officer) की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

अक्षय खन्ना का अहम रोल: पिछली बार फिल्म (ajay devgan new movie 2022) दृश्यम-2 (drishyam 2) में अजय देवगन (ajay devgan) के किरदार यानी विजय सलगांवकर ने पहले ही साफ कर दिया था कि पुलिस उनके और उनके परिवार के पीछे फिर आएगी। तो क्या इस बार अक्षय खन्ना (akshay khanna) कर पाएंगे विजय और उनके परिवार की सच्चाई का पर्दाफाश। क्या सामने आ जाएगी विजय की सच्चाई? खैर ये तो फिल्म देखने के बाद ही साफ हो पाएगा।

एडवांस बुकिंग: दृश्यम-2 (drishyam 2) अगली कड़ी है फिल्म दृश्यम की। फिल्म दृश्यम (drishyam) को फैंस का खूब प्यार मिला था। अब दृश्यम-2 (drishyam 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म दृश्यम 2 को लेकर फैंस इतने एक्साइटेड है कि वह फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो (first day first show) की एडवांस में बुकिंग कर रहे है, ताकि उन्हें फिल्म को देखने के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें: काजोल से पहले रानी मुखर्जी के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं विशाल जेठवा

सिनेमाघर हाउसफुल: सूत्रों की मानें तो अबतक फिल्म (ajay devgan upcoming movie) दृश्यम-2 (drishyam 2) के टिकट की एडवांस (drishyam 2 advance booking) बुकिंग हो चुकी है, सभी सिनेमाघर हाउसफुल है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म दृश्यम-2 (drishyam 2 ticket) के टिकटों की बुकिंग (drishyam 2 booking) पूरे हफ्ते तक बुक है, और इसकी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिस तरह से फिल्म ने अभी से रफ्तार पकड़ रखी है उस हिसाब से यही अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में क्या अजय देवगन (ajay devgan) की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।

पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में अबतक 34,933, 27,375 और 14,797 से ज्यादा की बिक्री कर ली है। अजय देवगन (ajay devgan film), श्रिया सरन (shriya saran) अक्षय खन्ना (akshay khanna) और तबु (tabu) स्टारर फिल्म दृश्यम 2 (drishyam 2 release) अभी से बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी का हरियाणवी सॉन्ग 'खोट' इंटरनेट पर.....

इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म दृश्यम-2 (drishyam 2 release) लोगों के मापदंड पर खरी उतरती है या नहीं। क्या इस बार भी फैंस को पसंद आएगी अजय देवगन (ajay devgan) की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम-2। यह फिल्म की रिलीज (ajay devgan film release) के बाद ही तय होगा।