19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दृश्यम’ की छोटी बच्ची अनु याद है? अब देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे

Drishyam Child Actress Mrunal Jadhav: दृश्यम फिल्म में छोटी बच्ची अनु का किरदार मृणाल जाधव ने निभाया था।

2 min read
Google source verification
mrunal_h.jpg

Drishyam Child Actress Mrunal Jadhav: साल 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' सुपरहिट रही थी। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू जैसे सितारों के साथ-साथ छोटी बच्ची अनु के रोल ने भी लोगों का ध्यान खींचा था।

mrunal_ek.jpg

दृश्यम में अनु का किरदार मृणाल जाधव ने निभाया था। मृणाल अब 18 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपना स्कूल भी पूरा कर लिया है। हाल ही में उन्होंने एक पोर्टल से अपनी करियर की जर्नी पर बात की है।

mrunal_d.jpg

मृणाल का कहना है कि उनको एक्टिंग का चांस इत्तेफाक से मिला। उनके टीचर ने एक्ट्रैस विद्या ताई से उनको मिलवाया। जिसके बाद उनको एक विज्ञापन करने का मौका मिला।

mrunals.jpg

मृणाल की पहली फिल्म मराठी में वीस म्हांजे वीस थी। 2015 में आई इस फिल्म की शूटिंग मृणाल ने तब की थी जब वो पहली क्लास में थीं।

mrubal.jpg

मृणाल का कहना है कि दृश्यम के रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही उनके लिए पब्लिक पैलेस में जाना मुश्किल हो गया था। बस में जाने पर उनको लोग घेर लेते हैं। ऐसे में वो आम बच्चों की तरह नहीं खेल पाती हैं।