
नई दिल्ली। राजपूत और एक्ट्रेस जैकलीन की फिल्म 'ड्राइव' का पहला गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का नाम 'प्रेम पुजारी' है। इस बात की जानकारी जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो को शेयर कर की दी। शादी का सीजन आने वाला है और इस सीजन के लिए यह गाना एकदम परफेक्ट है।
View this post on InstagramA post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
इस गाने को सुशांत राजपूत और जैकलीन पर फरमाया गया है।इस गाने को अमित मिश्रा, आकाश सिंह, देव अरिजीत और अमरत्य बोबो राहुत ने गाया है। इस गाने में सुशांत सिल्वर रंग का कुर्ता पहना हुआ है वहीं जैकलीन ने सिल्वर कर्लर की साड़ी पहनी हुई है। इस पोस्ट के वीडियो में जैकलीन ने लिखा है “keep it lit and kep it desi this shaddi season prepujari full song is out" यानी की ये शादी के सीजन का गाना है जिस पर खूब डांसकर सकते हैं। आपको याद हो इससे पहले भी फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है जो लोगों को खूब पसंद आया। वहीं उस ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत का हैंडसम लुक देखने को मिला था
Published on:
23 Oct 2019 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
