25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज हुआ ‘ड्राइव’ मूवी का पहला सॉन्ग,सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम

'ड्राइव' फिल्म का गाना हुआ रिलीज गाने का नाम 'प्रेम पुजारी' नेटफ्लिक्स पर 1 नवंबर को फिल्म होगी रिलीज

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 23, 2019

Drive

नई दिल्ली। राजपूत और एक्ट्रेस जैकलीन की फिल्म 'ड्राइव' का पहला गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का नाम 'प्रेम पुजारी' है। इस बात की जानकारी जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो को शेयर कर की दी। शादी का सीजन आने वाला है और इस सीजन के लिए यह गाना एकदम परफेक्ट है।

इस गाने को सुशांत राजपूत और जैकलीन पर फरमाया गया है।इस गाने को अमित मिश्रा, आकाश सिंह, देव अरिजीत और अमरत्य बोबो राहुत ने गाया हैइस गाने में सुशांत सिल्वर रंग का कुर्ता पहना हुआ है वहीं जैकलीन ने सिल्वर कर्लर की साड़ी पहनी हुई है। इस पोस्ट के वीडियो में जैकलीन ने लिखा है “keep it lit and kep it desi this shaddi season prepujari full song is out" यानी की ये शादी के सीजन का गाना है जिस पर खूब डांसकर सकते हैं। आपको याद हो इससे पहले भी फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है जो लोगों को खूब पसंद आया। वहीं उस ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत का हैंडसम लुक देखने को मिला था