22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत और जैकलीन की ‘ड्राइव’ मूवी में आया ट्विस्ट, सिनेमाघरों के बजाए नेटफ्लिक्स पर देखेगें दर्शक

जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत राजपूत दिखे मस्ती के मूड में जैकलीन फर्नांडीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की तस्वीरें ड्राइव मूवी नहीं होगी सिनेमाघरों में रिलीज़ नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे दर्शक ड्राइव मूवी  

2 min read
Google source verification
jac_drive.jpg

श्रीलंकाई सुंदरी जैकलीन फर्नांडीज एक फिटनेस फ्रीक हैं और इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय सेलिब्रिटी भी हैं। हाल ही में,'किक' की अभिनेत्री ने अपनी अपकंमिग फिल्म 'ड्राइव' के सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के साथ ग्लैमरस तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर इतनी खबूसूरत है कि आपकी नज़र तस्वीर से हट ही नहीं पाएगी। इस तस्वीर में आप इस जोड़ी को पानी के जहाज पर चिल करते हुए देख सकते हैं। जैकलीन स्लिट स्कर्ट के साथ एक फ्लोरल ऑफ-शोल्डर टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। जबकि सुशांत सफेद स्लीवलेस टी और ब्लू शॉर्ट्स में अपने कैज़ुअल बेस्ट में दिख रहे हैं।

वहीं अगर इन दोनों की फ़िल्म 'ड्राइव' के बारें में बात करें तो ये मूवी अब फाइनली दर्शकों के बीच पहुंचने वाली है, मगर एक ट्विस्ट के साथ जी हां, ये फिल्म सिनेमाघरों के बजाय अब सीधे नेटफ्लिक्स पर आएगी। निर्देशक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत और जैकलीन की तस्वीर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। हालांकि यह नहीं बताया कि कब रिलीज़ होगी। पोस्ट पर करण ने लिखा है- ड्राइव के साथ हाई गियर शिफ्ट कीजिए। आपके नेटफ्लिक्स स्क्रींस पर जल्द आ रही है। ड्राइव एक एक्शन-थ्रिलर हाइस्ट फ़िल्म है। धर्मा प्रोडक्शन की यह पहली फ़िल्म है, जो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के तौर पर रिलीज़ होगी। फ़िल्म में सुशांत के साथ जैकलीन फ़र्नांडिस, पंकज त्रिपाठी, विभा छिब्बर, सपना पब्बी और विक्रमजीत विर्क अहम किरदारों में हैं।