
साल 2023 किंग खान के लिए जबरदस्त रहा जिसमें 'पठान' और 'जवान' जैसी धमाकेदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। वहीं अब शाहरुख खान की फिल्म डंकी, स्क्रीन पर छाने के लिए तैयारी है। फिलहाल रिलीज से पहले ही ‘डंकी’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ फिल्म की धुंआधार एडवांस बुकिंग भी हो रही है।
फैंस का क्रेज
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं फिल्म के रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में भरपूर रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सफल साल
शाहरुख खान के लिए साल 2023 शानदार रहा, 'पठान' और 'जवान' ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। वहीं अब 'डंकी' से बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हैट्रिक की तैयारी है।
स्टारकास्ट
'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी जैसे कलाकारों का जलवा देखने को मिलेगा। राजकुमार हिरानी ने निर्देशन किया है, जो हमेशा अपनी अद्वितीय दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं।
एडवांस बुकिंग
फिल्म की एडवांस बुकिंग में देशभर में लाखों टिकट्स बिक चुके हैं, जिससे फिल्म ने पहले ही लगभग 7 करोड़ 46 लाख रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के बेटे अबराम ने स्कूल एनुअल फंक्शन में की बेहतरीन एक्टिंग, पिता के सिग्नेचर पोज से लूटा सबका दिल
हाउसफुल मल्टीप्लेक्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'डंकी' के एडवांस बुकिंग के कारण देशभर के 70% मल्टीप्लेक्स पहले ही दिन हाउसफुल हो गए हैं, जो स्पष्ट करता है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई में बड़ा क्रेज है।
यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office: 38वें दिन बरकरार ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, मंगलवार को भी हुई भारी कमाई
Published on:
19 Dec 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
