5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान की ‘डंकी’ हिट होगी या फ्लॉप? एक्शन ब्लॉकबस्टर के बाद रोमांस की दुनिया में एक्टर लगाएंगे तड़का

Dunki First Review Out: शाहरुख खान की फिल्म डंकी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले यूजर्स ने इसका रिव्यू शेयर किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dec 21, 2023

dunki_first_review_out.jpg

Dunki First Review Out: शाहरुख खान की ‘डंकी’ 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है। पहला शो देखने के बाद लोगों ने अपना तरह तरह के रिव्यू एक्स हैंडल पर शेयर किए है। सोशल मीडिया यूजर ने डंकी के साथ एक आउटस्टैंडिंग देशभक्ति फिल्म देने के लिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की सराहना की है। उन्होंने यह भी कहा कि विक्की कौशल अपनी परफॉर्मेंस से आपको इमोशनल कर देगें। डंकी में तापसी पन्नू भी लीड रोल काफी अच्छा है।


यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘डंकी’ रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक, बिना पैसे दिए देख रहें लोग

न्यूजीलैंड से डंकी का फर्स्ट रिव्यू
|पहले हाफ का रिव्यू शेयर करते हुए दर्शक ने लिखा, “पहला हाफ पूरा हो गया. डंकी एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं, विक्कीकौशल को याद किया जाएगा और हां 'हार्डी नमूना नहीं हैं' - वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है.”
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पुरानी शाहरुख खान की झलक को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए राजकुमार हिरानी को धन्यवाद दिया और सभी से फिल्म देखने की अपील भी की। उन्होंने कहा, "डंकी हमेशा घर की याद आने वाली भावना - शैली में देशभक्ति के रूप में बनी रहेगी."
फिल्म देखने वाले एक और फैन ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. यूजर ने लिखा,“राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया है। स्क्रिप्ट बेहतरीन है, रोल लाजवाब है और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार रहेगी। निर्देशन में मुझे नहीं लगता कि राज कुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है।''