
Dunki First Review Out: शाहरुख खान की ‘डंकी’ 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है। पहला शो देखने के बाद लोगों ने अपना तरह तरह के रिव्यू एक्स हैंडल पर शेयर किए है। सोशल मीडिया यूजर ने डंकी के साथ एक आउटस्टैंडिंग देशभक्ति फिल्म देने के लिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की सराहना की है। उन्होंने यह भी कहा कि विक्की कौशल अपनी परफॉर्मेंस से आपको इमोशनल कर देगें। डंकी में तापसी पन्नू भी लीड रोल काफी अच्छा है।
न्यूजीलैंड से डंकी का फर्स्ट रिव्यू
|पहले हाफ का रिव्यू शेयर करते हुए दर्शक ने लिखा, “पहला हाफ पूरा हो गया. डंकी एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं, विक्कीकौशल को याद किया जाएगा और हां 'हार्डी नमूना नहीं हैं' - वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है.”
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पुरानी शाहरुख खान की झलक को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए राजकुमार हिरानी को धन्यवाद दिया और सभी से फिल्म देखने की अपील भी की। उन्होंने कहा, "डंकी हमेशा घर की याद आने वाली भावना - शैली में देशभक्ति के रूप में बनी रहेगी."
फिल्म देखने वाले एक और फैन ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. यूजर ने लिखा,“राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया है। स्क्रिप्ट बेहतरीन है, रोल लाजवाब है और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार रहेगी। निर्देशन में मुझे नहीं लगता कि राज कुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है।''
Published on:
21 Dec 2023 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
