19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटीमेट सीन के दौरान सना क्यों अपने को-स्टार से कहती थीं-‘दूर रहो मुझसे’

सना सुर्खियों में हैं...उन्होंने हाल ही कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है, जिसे जानकर दंग रह जाएंगे...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Nov 04, 2016

sana khan

sana khan

मुंबई। सना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक अंडरगारमेंट के एड से लाइम लाइट में आईं सना ने बिग बॉस से बुलंदियों पर पहुंचीं। सलमान खान से उनकी निकटती बढ़ी। नतीजन फिल्म जय हो में काम मिल गया। अब सोलो हीरोइन वाली फिल्म वजह तुम हो से चर्चा में हैं। चर्चा की वजह है फिल्म के इंटीमेट सीन्स। जी हां, सना आने वाली इरॉटिक-थ्रिलर फिल्म 'वजह तुम हो' में लीड रोल निभाती नजर आएंगी, जिसे 'हेट स्टोरी 3' के डायरेक्टर बना रहे हैं और इसमें भी काफी बोल्ड सीन व इंटीमेट सीन की भरमार होगी।


हालांकि पता चला है कि इंटीमेट सीन शूट करते वक्त सना हमेशा गुरमीत चौधरी को खुद से दूर रहने की हिदायत देने लगती थीं। लेकिन ऐसा वो क्यों करती थीं? इसकी वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप।


दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब सना एक बार कास्ट्यूम में होती हैं और शूट के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती हैं, तो वो किसी को भी अपने पास नहीं आने देती हैं, यहां तक कि अपने को-स्टार को भी नहीं। उन्होंने खुद इस बारे में खुलासा किया है और बताया है कि किस तरह उनकी वजह से गुरमीत चौधरी को इंटीमेट सीन शूट करते वक्त मुश्किल भरे पलों का भी सामना करना पड़ा।


सना हंसते हुए बताती हैं कि यह एक स्टुपिड फोबिया है, जो हमेशा से मुझ हावी रहा है। जब मैं किसी इवेंट या शूट के लिए तैयार हो जाती हूं, तो मेरे दोस्त भी मेरे पास आने से सावधान रहते हैं। मुझे मेरी ड्रेस पर क्रीजेज आने से नफरत है। फिल्म में कुछ रोमांटिक सॉन्ग हैं, जिसके लिए हमें इंटीमेट होने की जरूरत थी, मगर मैं गुरमीत को यह कहते हुए इरीटेट कर देती थी 'मेरे इतने नजदीक मत आओ, मैं अपनी ड्रेस पर ब्रॉन्जर (स्किन पर लगाया जाने वाला कॉस्मेटिक लिक्विड या पाउडर) नहीं चाहती या अपने बाल नहीं खराब करने देना चाहती।' उन्होंने मेरे साथ काफी मुश्किल वक्त बिताए हैं।' हालांकि सना यह भी कहा कि उन्होंने शूटिंग के दौरान अपनी सारी चिंताओं को एक साइड कर काफी अच्छे पल गुजारे। आपको बता दें कि 'वजह तुम हो' में सना और गुरमीत के अलावा शरमन जोशी, रजनीश दुग्गल जैसे सितारे भी हैं। यह फिल्म दो दिसंबर, 2016 को रिलीज होगी।


सलमान नहीं शाहरुख के साथ काम चाहती हैं सना

सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में काम कर चुकीं अभिनेत्री सना खान का कहना है कि उन्होंने सलमान के साथ लंबे समय तक काम किया है और अब वह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं। जी, अन्य कलाकारों की ही तरह सना का सपना भी शाहरुख के साथ काम करने का है।


ये भी पढ़ें

image