सना हंसते हुए बताती हैं कि यह एक स्टुपिड फोबिया है, जो हमेशा से मुझ हावी रहा है। जब मैं किसी इवेंट या शूट के लिए तैयार हो जाती हूं, तो मेरे दोस्त भी मेरे पास आने से सावधान रहते हैं। मुझे मेरी ड्रेस पर क्रीजेज आने से नफरत है। फिल्म में कुछ रोमांटिक सॉन्ग हैं, जिसके लिए हमें इंटीमेट होने की जरूरत थी, मगर मैं गुरमीत को यह कहते हुए इरीटेट कर देती थी 'मेरे इतने नजदीक मत आओ, मैं अपनी ड्रेस पर ब्रॉन्जर (स्किन पर लगाया जाने वाला कॉस्मेटिक लिक्विड या पाउडर) नहीं चाहती या अपने बाल नहीं खराब करने देना चाहती।' उन्होंने मेरे साथ काफी मुश्किल वक्त बिताए हैं।' हालांकि सना यह भी कहा कि उन्होंने शूटिंग के दौरान अपनी सारी चिंताओं को एक साइड कर काफी अच्छे पल गुजारे। आपको बता दें कि 'वजह तुम हो' में सना और गुरमीत के अलावा शरमन जोशी, रजनीश दुग्गल जैसे सितारे भी हैं। यह फिल्म दो दिसंबर, 2016 को रिलीज होगी।