28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकेश चंद्रशेखर केस में ED का बड़ा दावा! जैकलीन फर्नांडिस ने मिटाए थे सबूत, लीक हो चुकी है चैट

फिल्म स्टार जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी का दावा है कि जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबूत मिटा दिए थे।

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Jan 31, 2024

ed_big_claim_in_sukesh_chandrashekhar_case_jacqueline_fernandes_had_deleted_evidence.jpg

सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन फर्नांडिस पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर के बारे में सब कुछ जानती थीं और जान बूझकर मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों को एन्जॉय कर रही थीं।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी ने हाई कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस की इस मामले में लिप्तता के बारे में बात कही है। इसके साथ ही सुकेश के अपराधिक काम में भी साथ देने के आरोप लगाए हैं। ये जवाब ईडी ने कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस की ओर से दायर उनके खिलाफ FIR खत्म करने की अपील पर दिया है।

ED ने जैकलीन पर क्या आरोप लगाए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज की याचिका के जवाब में हलफनामा दायर किया है। इसमें कहा गया है कि जैकलीन ने कभी भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ वित्तीय लेनदेन के बारे में सच्चाई का खुलासा नहीं किया। ईडी की मानें तो जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद अपने मोबाइल से सारा डेटा हटाकर कई सबूतों से छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की थी।

ईडी ने क्या कहा
इस मामले में ईडी ने बयान जारी कर कहा कि, 'उन्होंने अपने सहकर्मियों से सारे सबूत मिटाने की भी बात कही थी। ये सबूत बयां करते हैं कि वो वो आपराधिक कार्यों में न सिर्फ लिप्त थीं बल्कि वो इसका इस्तेमाल भी कर रही थीं और इसका आनंद भी ले रही थीं। ऐसे में ये साबित होता है कि फर्नांडिस जानबूझकर चंद्रशेखर के अपराधों से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर रही थीं और इसमें सहयोगी थीं।'

कब होगी अगली सुनवाई
तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। जैकलीन के वकील ने ईडी की ओर से दायर किए गए इस हलफनामे का जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा है।