21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूमी जाफरी ने Sushant Singh Rajput को दिया था 15 करोड़ का ऑफर, ईडी ने की 7 घंटे तक पूछताछ

हाल ही में ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले के तहत फिल्म निर्माता रूमी जाफरी से पूछताछ की। रूमी जाफरी से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की गई।

2 min read
Google source verification
rumi jaffery statement

rumi jaffery statement

नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ईडी की पूछताछ जारी है। कुछ दिनों पहले ईडी ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार समेत सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) और श्रुति मोदी से घंटों पूछताछ की थी। अब हाल ही में ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले के तहत फिल्म निर्माता रूमी जाफरी से पूछताछ की। रूमी जाफरी से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की गई।

गुरुवार को रूमी जाफरी (Rumi Jaffrey) करीब साढ़े 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे। ईडी रूमी जाफरी से पूछताछ कर जानना चाहती है कि सुशांत को 15 करोड़ दिए गए थे या दिए जाने थे। रूमी और सुशांत आपस में काफी अच्छे दोस्त थे। सुशांत से उनकी जिस फिल्म को लेकर बात चल रही थी, उसमें रिया चक्रवर्ती भी शामिल थीं। सुशांत की मौत से पहले दोनों की स्क्रिप्ट को लेकर बात भी हुई थी।

रूमी जाफरी से ईडी से पहले मुंबई पुलिस (Mumbai Police) भी पूछताछ कर चुकी है। मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में रूमी जाफरी ने बताया था कि वह सुशांत के साथ एक फिल्म करने जा रहे थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को 15 करोड़ का ऑफर भी दिया था। लॉकडाउन के बाद इस फिल्म पर काम करने की तैयारी थी। वहीं, एक टीवी इंटरव्यू में रूमी जाफरी ने बताया था कि उनकी सुशांत से 12 जून को बात हुई थी। तब सुशांत ने उनसे अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी और साथ ही उन्होंने कहा था कि वह इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद से मुंबई पुलिस सुसाइड मानकर इस केस की जांच कर रही थी। लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया। जिसके बाद से रिया चक्रवर्ती इस केस में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आई हैं। हालांकि अब केस सीबीआई के हाथों में जा चुका है और सीबीआई ने मुंबई पहुंचकर अपनी जांच भी शुरू कर दी है।