scriptEkta Kapaoor Reacts On Kangana Ranaut VS Taapsee Pannu | 'Kangana Ranaut की सस्ती कॉपी हैं Taapsee Pannu', इस कमेंट पर बोलीं Ekta Kapoor - 'दोनों को भिड़वाना हमारा...' | Patrika News

'Kangana Ranaut की सस्ती कॉपी हैं Taapsee Pannu', इस कमेंट पर बोलीं Ekta Kapoor - 'दोनों को भिड़वाना हमारा...'

Published: Jul 28, 2022 12:12:23 pm

Submitted by:

Vandana Saini

अपने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को अपना सस्ती कॉपी बताई थी, जिसके बाद अब निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) से दोनों के बीद समानता पूछी गई, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जो किसी को भी हैरान कर दे.

Ekta Kapaoor On Kangana Ranaut VS Taapsee Pannu
Ekta Kapaoor On Kangana Ranaut VS Taapsee Pannu
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी इस फिल्म से लगातार कलाकारों के फर्स्त लुक जारी हो रहे हैं. उनकी ये फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. वहीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'दोबारा' को लेकर चर्चाओं में है. इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं. उनकी ये फिल्म अगले महीने 19 अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दोनों के ही फैंस इनकी फिल्मों के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.