
Ekta And Imtiaz Ali
फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और इम्तियाज अली की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी में एक्टर अविनाश और तृप्ति लीड रोल अदा कर रहे हैं। एकता ने 'लुटेरा', 'अजहर', 'ए फ्लाइंग जट' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी लगातार हुई असफल फिल्मों के बाद अब एकता बहुत ही सतर्कता से कदम आगे की ओर बढ़ा रही हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्म 'लैला मजनू' के लीड कलाकारों का चयन कुंडली देखकर किया है।
दोनों कलाकारों की देखी कुंडली
डायरेक्टर सजिद अली के निर्देशन में फिल्म 'लैला मजनू' तैयार हुई है। खबरों के मुताबिक, एकता कपूर ने दोनों कलाकारों को कुंडली देखकर चयनित किया है। इस मूवी में अविनाश तिवारी 'मजनू' के किरदार में और तृप्ति डिमरी 'लैला' के किरदार में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो एकता के काम-काज के साथ इन कलाकारों की कुंडली इतनी सटीक जा बैठी है कि एकता ने दोनों के साथ तीन फिल्मों की डील भी साइन कर ली है।
15 साल से कर रहे हैं संघर्ष
अविनाश बॉलीवुड में पिछले 15 साल से छोटे पर्दे पर अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह कई विज्ञापनों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन स्टारर सीरियल 'युद्ध' में वह अहम भूमिका भी निभा चुके हैं। वहीं तृप्ति ने कॉमेडी फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ (2017) से एक्टिंग में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने श्रेयस तलपड़े की प्रेमिका 'रिया' की भूमिका निभाई थी।
'लैला मजनू' इस दिन होगी रिलीज
फिल्म 'लैला-मजनू' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म से इम्तियाज अली के भाई साजिद अली निर्देशन में अपने कॅरियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म में आज के समय की रोमांटिक कहानी को दिखाया गया है।
Published on:
21 Aug 2018 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
