
नई दिल्ली। “टीवी क्वीन” कही जाने वाली एकता कपूर को भला कौन नहीं जानता। इनकी “कहानी घर घऱ की” काफी चर्चित रही है। इन दिनों लॉकडाउन की वजह से हर सेलिब्रटी अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहा है। और एकता कपूर भी इन दिनों घर पर रहकर बच्चों के साथ समय व्यतीत कर रहीं हैं।
View this post on InstagramEktha tiger! Aur uske do lion!!!!! My sons!!!( lion only answers when he wants to🤣)
A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on
अभी हाल ही में एकता ने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे रवि और लक्ष्य आपस में खेलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि लक्ष्य, तुषार कपूर का बेटा है और रवि एकता कपूर के सुपुत्र हैं।
View this post on InstagramHappy bday papa. A quite bday but special one !
A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on
शेयर किए वीडियो में दोनों भाईयों को साथ खेलते हुए इनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इस वीडियो में एकता कपूर अपने बच्चो को शेर कहकर भी बुला रहीं हैं। और इसी दौरान एकता जब लक्ष्य से पूछती हैं कि टाइगर कौन है? तो लक्ष्य एकता कपूर की तरफ इशारा करता है।
View this post on InstagramA post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on
एकता कपूर अक्सर बच्चों के इसी तरह के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। कभी वो बच्चों के साथ डांस करते नजर आती है तो कभी उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आती है। लेकिन शेयर किए वीडियो में दो बच्चो का प्यार एक साथ देखने को मिल रहा है। एकता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- एक था टाइगर! और उसके दो शेर!!!।
एकता के द्वारा शेयर किया वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है, फैंस को भी यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। सभी लोग इस वीडियो को देखकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उन्हीं में से एक रेसलर गीता फोगाट ने भी वीडियो को देखकर लिखा- एकता जी, इतने प्यारे बच्चों को कुश्ती के अखाड़े में उतारने की सोच रहे हो क्या?
लॉकडाउन के दिनों को एकता कपूर भरपूर एन्जॉय कर रही हैं, और वो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं। बता दे कि लॉकडाउन की वजह से एकता के नए शोज की शूटिंग बंद है। ऐसे में उनके पुराने हिट शोज को टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है।
Updated on:
21 Apr 2020 11:33 am
Published on:
21 Apr 2020 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
