28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elvish Yadav: एल्विश के दोस्तों ने बर्थडे गिफ्ट में दिया 10 करोड़ की ‘रॉल्स रॉयस’ का ग्रैंड सरप्राइज

Elvish Yadav: एल्विश यादव इन दिनों दुबई में अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। एल्विश ने वह नया अपार्टमेंट खरीदा है। अब इस बीच एल्विश ने अपना नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वह रॉल्स रॉयस ड्राइव करते हुए दिख रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली

image

Sep 15, 2023

car_elvish_collection.jpg

एल्विश खरीदेंगें ‘रॉल्स रॉयस’

Elvish Yadav: एल्विश यादव इन दिनों दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एल्विश अपने दोस्तों के साथ वहां खूब पार्टी कर रहे हैं। एल्विश यादव ने दुबई के अपने नए अपार्टमेंट खरीदा है जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं क्योंकि ये अपार्टमेंट बहुत बड़ा है। अब एल्विश ने अपना नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वह रॉल्स रॉयस गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं।

दोस्तों से मिला 10 करोड़ का सरप्राइज
एल्विश अपने बर्थडे-व्लॉग में दिखाते हैं कि वह अपने दोस्तों के साथ लंच पर जाते हैं। वहां एल्विश केक कट करते हैं और इसके बाद उनके दोस्त उन्हें सरप्राइज देते हैं, उनके लिए रॉल्स रॉयस गाड़ी लेकर आते हैं। एल्विश गाड़ी को देखकर एक्साइटेड हो जाते हैं। इसके बाद दोस्त उन्हें गाड़ी को ड्राइव करने के लिए कहते हैं। गाड़ी को ड्राइव करके एल्विश काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। एल्विश कहते हैं कि मुझे अब ये गाड़ी चाहिए। इस पर एल्विश के दोस्त कहते हैं आप इसे अपनी ही गाड़ी समझो। हालांकि एल्विश कहते हैं कि अब वह अपने लिए ये गाड़ी जरूर लेंगे क्योंकि उन्हें ये बहुत पसंद आ गई है।


यह भी पढ़ें: 'राव साहब के छोरे' एल्विश ने धांसू तरीके से मनाया 26वां बर्थडे-बैश, फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट

एल्विश खरीदेंगें ‘रॉल्स रॉयस’
एल्विश का बर्थडे-व्लॉग वीडियो देखकर यही क्लीयर हुआ है कि एल्विश को ये गाड़ी हमेशा के लिए नहीं बल्कि कुछ देर ड्राइव करने के लिए मिली है। एल्विश ने अपने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, 'इन्होंने मुझे बर्थडे पर रॉल्स रॉयस गिफ्ट की'। इस वीडियो के खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन व्यूज हो गए हैं। अब एल्विश बर्थडे सेलिब्रेट करके वापस आने वाले हैं।