scriptEmergency Trailer: ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर में कंगना रनौत, इंदिरा गांधी, आपातकाल ही नहीं और भी बहुत कुछ है | Emergency Trailer Out Starring Kangana Ranaut Biopic on Former PM Indira Gandhi | Patrika News
बॉलीवुड

Emergency Trailer: ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर में कंगना रनौत, इंदिरा गांधी, आपातकाल ही नहीं और भी बहुत कुछ है

Emergency Trailer: फाइनली एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज होगा हो गया है।

मुंबईAug 14, 2024 / 03:23 pm

Jaiprakash Gupta

Emergency Trailer Out Starring Kangana Ranaut Biopic on Former PM Indira Gandhi
Emergency Trailer: बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसका ट्रेलर भी आ गया है। इस मूवी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और मिलिंद सोमन के साथ कंगना रनौत भी जैसे स्टार्स हैं।

इमरजेंसी का ट्रेलर 

Emergency trailer
मूवी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इमरजेंसी के ट्रेलर में ‘लोकतांत्रिक भारत के सबसे काले समय’ की झलक दिखाई गई। इसके अलावा कैसे पीएम बनने के बाद इंदिरा गांधी के साथ राजनीति होती है और कैसे वो इसे हैंडल करती हैं इसकी झलक है।
साथ में इसमें खालिस्तान वाले एंगल का भी ट्विस्ट है। कुल मिलाकर ट्रेलर दमदार है। आप भी देखिए: 

इमरजेंसी रिलीज डेट

हाल ही में, निर्माताओं ने पीरियड फिल्म की नई href="https://www.patrika.com/bollywood-news/emergency-trailer-release-actress-bjp-mp-kangana-ranaut-movie-trailer-release-date-out-18910623" target="_blank" rel="noopener">रिलीज डेट का खुलासा किया। कंगना ने अपने चुनाव अभियान के कारण फिल्म को स्थगित करने की घोषणा की थी। अब इसे 6 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

War 2 Update: ऋतिक रोशन की फिल्म में होगा ये सुपरहिट सीन, विलेन के छूट जाएंगे पसीने, आया लेटेस्ट अपडेट

इमरजेंसी डायरेक्टर 

इमरजेंसी का निर्देशन कंगना ने किया है। फिल्ममेकर्स का कहना है कि ये फ़िल्म भारत के सबसे उथल-पुथल भरे राजनीतिक दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है और ऐतिहासिक घटनाओं का चित्रण होने का दावा करती है। रितेश शाह ने इसकी पटकथा और डायलॉग लिखे हैं।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Emergency Trailer: ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर में कंगना रनौत, इंदिरा गांधी, आपातकाल ही नहीं और भी बहुत कुछ है

ट्रेंडिंग वीडियो