
Emergency Trailer Release Date: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसका ट्रेलर भी अभी तक नहीं आया है। मगर ट्रेलर की रिलीज डेट आ गई है।
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, 'इमरजेंसी' पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना रनौत (Kangana Ranaut)ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पोस्टर साझा करते हुए, कैप्शन के साथ ट्रेलर रिलीज़ की तारीख की घोषणा की।
उन्होंने लिखा-'लोकतांत्रिक भारतीय इतिहास के सबसे काले दौर और सत्ता की लालसा को देखें जिसने देश को लगभग जलाकर राख कर दिया! ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज़ होगा। भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले अध्याय की विस्फोटक गाथा #इमरजेंसी 06 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।'
6 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ का संगीत संचित बल्हारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।
इसका ट्रेलर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ (Vedaa) के साथ भी अटैच किया जाएगा। इसे जी स्टूडियो ने ही बनाया है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 58 सेकंड का है।
Updated on:
12 Aug 2024 04:19 pm
Published on:
12 Aug 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
