scriptKanguva Trailer: ‘कंगुवा’ का ट्रेलर रिलीज, एक दूसरे के खून के प्यासे दिखे खूंखार बॉबी देओल और सूर्या | Kanguva Trailer Is Out Starring Suriya Bobby Deol | Patrika News
टॉलीवुड

Kanguva Trailer: ‘कंगुवा’ का ट्रेलर रिलीज, एक दूसरे के खून के प्यासे दिखे खूंखार बॉबी देओल और सूर्या

Kanguva Trailer: साउथ इंडियन स्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल की आने वाली फिल्म कंगुवा का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

मुंबईAug 12, 2024 / 02:50 pm

Jaiprakash Gupta

Kanguva Trailer Is Out Starring Suriya Bobby Deol
Kanguva Trailer: स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस ‘कंगुवा’ बिना किसी शक 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। अपने रोमांचक पोस्टर और जबरदस्त ‘फायर सॉन्ग’ के साथ, फिल्म के लिए उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंगुवा का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये वाकई कमाल का है। ऐसा लग रहा है कि ‘कंगुवा’ बॉक्स ऑफिस पर छा जाने वाली है।
फिल्म ‘कंगुवा’ के ट्रेलर में सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल (Bobby Deol)की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। फिल्म ‘कंगुवा’ के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिला है। इस फिल्म में सूर्या, पांच अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें

Kanguva Latest Update: ‘कंगुवा’ में ट्रिपल रोल में दिखेंगे सूर्या, इस दिन रिलीज होगा पहला गाना

Kanguva Trailer

कंगुवा का ट्रेलर

‘कंगुवा’ के ट्रेलर ने ये दिखाया है कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कुछ नया और ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद, कंगुवा एक और उदाहरण है साउथ से आने वाले ज़बरदस्त कंटेंट का। आप भी देखिए: 

कंगुवा का बजट

‘कंगुवा’ इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ ये ‘पुष्पा’, ‘सिंघम’ और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है।
यह भी पढ़ें

डर और दहशत ‘कंगुवा’ के आगे लगेगा फीका, बॉबी देओल का नई फिल्म में दिखेगा खूंखार अवतार

कंगुवा की रिलीज डेट

इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके। फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है।

Hindi News/ Entertainment / Tollywood / Kanguva Trailer: ‘कंगुवा’ का ट्रेलर रिलीज, एक दूसरे के खून के प्यासे दिखे खूंखार बॉबी देओल और सूर्या

ट्रेंडिंग वीडियो