
Emergency Vs Azaad Movie Box Office Collection Day 2: साल 2025 की शुरुआत है से ही हर शुक्रवार को दो-दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहले सोनू सूद की फतेह और राम चरण की गेम चेंजर। इसके बाद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ और राशा थडानी की मूवी ‘आजाद’ दोनों साथ रिलीज हुई।
इससे दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ रहा है। ऐसा ही इमरजेंसी और आजाद के साथ हो रहा है। रिलीज के दूसरे दिन किसने कितने करोड़ रुपये की कमाई की चलिए जानते हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने दूसरे दिन 3.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसी के साथ ही मूवी की कुल कमाई 6 करोड़ रुपये हो गई है।
सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट किया है। मूवी में उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है।
बात करें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ तो इसने दूसरे दिन 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही इसका कुल बिजनेस 3 करोड़ रुपये हो गया है। इस मूवी से अमन देवगन ने भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस फिल्म में अजय देवगन भी हैं। मगर इतने स्टार्स होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंगती दिख रही है।
अब देखना ये है कि ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ की ये टक्कर संडे को कहां पहुंचती है। किस मूवी को छुट्टी का सबसे अधिक फायदा मिलेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
Updated on:
19 Jan 2025 12:06 pm
Published on:
19 Jan 2025 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
