
Emraan Hashmi
बॉलीवुड में कभी किसिंग किंग के नाम से मशहूर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 'शंघाई', 'घनचक्कर', 'एक थी डायन' जैसी फिल्मों से अपनी इमेज बदल चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'चीट इंडिया' रिलीज हुई है। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखाया। वहीं अब इमरान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में इमरान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके बाद से हर जगह ही उनकी चर्चा हो रही है।
वैसे तो आमतौर पर इमरान हाशमी को चुप रहते हुए ही देखा जाता है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान इमरान ने कहा कि, 'मूर्खों से भरे बॉलीवुड में कुछ ही निर्माता हैं जो अलग करने से नहीं डरते। इस इंडस्ट्री में मूर्खता के दम पर लंबे समय तक टिका जा सकता है। अब कुछ ही लोग हैं जो लीक से हटकर कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि पहले नहीं था।'
इसके साथ ही इमरान ने कहा, 'बॉलीवुड में समझदार अभिनेता होना मुश्किल है। दर्शक समझदार हैं लेकिन ऐसे निर्माता और निर्देशक ज्यादा नहीं है जो जोखिम उठाएं।' अब उनके इस बयान के बारे में खूब चर्चाएं हो रही है। अभी तक इमरान के इस बयान पर बॉलीवुड से किसी का कोई जवाब नहीं आया है।
Updated on:
05 Mar 2019 04:31 pm
Published on:
05 Mar 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
