25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा महाराजाओं वाली जिंदगी जीते हैं इमरान हाशमी, सिर्फ घड़ी की कीमत करोड़ों में

इमरान ने फिल्म फुटपाथ से फिल्मों मे डेब्यू किया। मूवी में उनके अपोजिट बिपाशा बसु थी। बॉलीवुड में उन्हें सीरियल किसर का तमगा मिला ।

less than 1 minute read
Google source verification
emraan-hashmi-has-collection-of-expensive-watches

emraan-hashmi-has-collection-of-expensive-watches

आज बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का 40वां बर्थडे है। इस मौके पर आज हम आपको उनकी लाइफ स्टाइल से जुड़ी एक ऐसी खास चीज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो पूरे इंडस्ट्री में शाहरुख-सलमान के पास भी नहीं है। दरअसल इमरान हाशमी को घड़ियों का बहुत शौक है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। गरमाई

वैसे तो इमरान के पास कई महंगे ब्रांड की घड़ियां हैं लेकिन बताया जाता है कि उनका फेवरेट ब्रांड Audemars Piguet है। इमरान के पास AudemarsPiguet की घड़ी है जिसकी कीमत 2.1 करोड है। आपको बता दें इस घड़ी के सिर्फ 32 पीसेज ही बने हैं। भारगरमाईत में सिर्फ इमरान हाशमी के पास ये घड़ी है।

इमरान ने फिल्म फुटपाथ से फिल्मों मे डेब्यू किया। मूवी में उनके अपोजिट बिपाशा बसु थी। बॉलीवुड में उन्हें सीरियल किसर का तमगा मिला । हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड का ये 'बैड बॉय' पर्सनल लाइफ में परफैक्ट फैमिली मैन है।