
हिट एक्टर बनने के लिए ये टोटका अपनाया था इमरान ने, बात नहीं बनी तो बन गए 'सीरियल किसर'
बालीवुड एक्टर इमरान हाशमी की आने वाली 2 फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी अपकमिंग मूवी 'चेहरे' अगले साल 24 अप्रेल को रिलीज होगी। एक्टर की दूसरी आगामी मूवी 'द बॉडी' ऋषि कपूर के साथ आएगी। इसे 13 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
अमिताभ वकील के रोल में
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की जोड़ी वाली फिल्म 'चेहरे' 24 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी। रूमी जाफरी के निर्देशन में बन रही ये मूवी एक मिस्ट्री-थ्रिलर है जिसकी कहानी एक फ्रेंड ग्रुप के बारे में है। इस ग्रुप में कुछ लोग रिटायर्ड लॉयर हैं और वे शिमला के एक बंगले में एक साइकोलॉजिकल गेम खेलने के लिए मिलते हैं। इस मूवी में इमरान एक बड़े बिजनसमैन और अमिताभ वकील के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और अन्नू कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।
शवगृह से गायब हुई लाश की तलाश
इमरान की आगामी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘द बॉडी’ का निर्देशन मशहूर मलयालम फिल्मकार जीतम जोसेफ ने किया है। यह मूवी स्पैनिश थ्रिलर ‘एल कूयेरपो’ से प्रेरित है। फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शवगृह से गायब हुए एक लाश की तलाश रहती है। मूवी में ऋषि कपूर, शोभिता धुलिपाला और वेदिका जैसे कलाकार हैं। मूवी का पोस्टर भी लांच कर दिया गया है।
इमरान हाशमी की 'द बॉडी' का मुकाबला रानी मुखर्जी की मूवी 'मर्दानी 2' से होगा। दोनों स्टार्स की मूवी रिलीज डेट 13 दिसंबर है। यशराज फिल्म्स ने रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी 2 की रिलीज डेट की घोषणा कुछ दिनों पहले की थी।
Published on:
09 Nov 2019 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
