24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान हाशमी को मिली नई हिरोइन, मिलकर खोलेंगे एजुकेशन सिस्टम की पोल

इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'चीट इंडिया' की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Aug 04, 2018

emraan hasmi

emraan hasmi

इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'चीट इंडिया' की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। यह फिल्म भारत के एजुकेशन सिस्टम को दर्शाएगी और देश में एजुकेशन के नाम पर हो रहे गलत करोबार के संबंधों को पेश करेगी। लेकिन अब इस फिल्म की लीड हीरोइन फाइनल नहीं की गई थी। रिपोट्र्स के मुताबिक, निर्माताओं ने अब लीड एक्ट्रेस के लिए श्रेया धनवन्तरी के नाम की घोषणा की है। जिनको कुछ पॉपुलर वेब सीरीज के लिए जानी जाती है और अब वह इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म 'चीट इंडिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। बता दें कि ये अभिनेत्री बॉलीवुड की बिग स्क्रीन के लिए भले ही नई हो मगर इनका एक्टिंग कॅरियर सालों पुराना है। इस फिल्म का निर्माण विद्या बालन की फिल्म 'तुमारी सुलु' बनाने वाले टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मिलकर कर रहा है।

वेब सीरीज का है नामी चेहरा
एक्ट्रेस, मॉडल श्रेया वेब सीरीज का एक पॉपुलर चेहरा हैं। इतना ही नहीं श्रेया कई मोबाइल नेटवर्क, हेयर केयर प्रोडक्ट्स, फुटवियर ब्रैंड्स और ज्वेलरी एड्स में आपने श्रेया को देखा गया है। रिपोट्र्स के मुताबिक, हाल ही में श्रेया ने एक और वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' साइन की है। इतना ही श्रेया भरतनाट्नम, कुचीपुड़ी और कथक नृत्य में पूरी तरह पारंगत हैं।

कर चुकी हैं तेलुगू फिल्म
श्रेया ने साल 2010 में तेलगु फिल्म 'स्नेहा गीथम' में भी काम किया था। इसके बाद श्रेया कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं। 'द रीयूनियन' और यश राज फिल्म की वेब सीरीज 'लेडीज रूम' उनके पॉपुलर सीरीज में से हैं। 'लेडीज रूम' में श्रेया खना नाम की लड़की का किरदार निभाया जो कि काफी फेमस हुआ था।

सोशल पर रहती हैं एक्टिव
फिटनेस फ्रिक श्रेया अपने सोशल अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इनके फनी वीडियोज और पोस्ट को लोग बहुत पसंद करते हैं। बताते चलें कि 'चीट इंडिया' देश के एजुकेशन सिस्टम को दर्शाएगी और इसमें हो रहे करप्शन को पेश किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म को अगले साल २५ जनवरी को रिलीज होगी।

इन डेब्यू एक्ट्रेस के साथ आए इमरान
बात करें इमरान हाशमी की तो वो पिछली बार फिल्म बादशाहो में नजर आए थे। इमरान इससे पहले भी कई बार डेब्यू करने वाली यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं जिसमें कंगना रनौत, तनुश्री दत्ता, सोनल चौहान, ईशा गुप्ता जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं।