मुंबई। एक्टर इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म अजहर की शूटिंग लगभग पूरी करने वाले हैं और इसके बाद वे फिल्म राज की अगली कड़ी की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग रोमानिया के ट्रांसिल्वेनिया में होगी। फिल्म राज फ्रेंचाइजी की दूसरी और तीसरी कड़ी में नजर आ चुके इमरान इसकी अगली कड़ी की शूटिंग के लिए पूरी तरह से एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इमरान ने ट्विटर पर लिखा, फिल्म अजहर लगभग पूरी हो गई है। अब जल्द ट्रांसिल्वेनिया के शून्य 15 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान में राज 4 रीबूट शूट होने वाली है।