
Esha-Bharat Divorce: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद अलग हो गई हैं। ईशा और भारत की तलाक की खबर की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। बीते दिन ईशा देओल का एक स्टेटमेंट वाइरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद वह भरत को नजरअंदाज करने लगी थीं। अब ईशा ने ऑफिशली अपने और बहरत के तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है। इसके बाद कपल के फैंस तरह तरह के सवाल सामने ला रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है की ईशा अपनी मां हेमा मालिनी के साथ रहेगी और अपनी दो बेटियों की परवरिश करेंगी। इसी तरह से हेमा भी अपनी बेटियों की परवरिश अकेले ही कर चुकी हैं।
पहले मां फिर बेटी अकेले रहने पर हुई मजबूर
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे धर्मेंद्र से अलग रहने के बाद भी उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की अकेले परवरिश की थी। उन्होंने कहा था कि मैं ऐसा कभी नहीं बनना चाहती थी लेकिन परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि करना पड़ता था। मैं भी एक नॉर्मल परिवार चाहती थी, जिसमें पिता, बच्चे सब हो लेकिन ऐसा नहीं था लेकिन जब-जब मुझे धर्मेंद्र की जरूरत पड़ी, वो हमेशा हमारे लिए खड़े रहे। उन्होंने आगे कहा था कि मुझे इन चीजों के लिए कभी बुरा नहीं लगा, क्योंकि मैंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश काफी अच्छी तरह से की और उन्हें कभी किसी चीज की कमी महसूस होने नहीं दी। हेमा मालिनी के केस में धर्मेंद्र दूर रहकर भी उनके साथ थे लेकिन ईशा अब अकेली हैं। ईशा भी हेमा मालिनी के घर जल्दी शिफ्ट होने वाली हैं और वहां अपनी दोनों बेटियों के साथ रहेंगी। ईशा की दो बेटियां हैं, कहा जा रहा है कि परवरिश में भरत में ईशा का साथ देने वाले हैं लेकिन इस चीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Published on:
07 Feb 2024 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
