2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WOW!! राध्या नाम से जानी जाएगी ईशा देओल और भरत तख्तानी की नन्ही कली…

WOW!! राध्या नाम से जानी जाएगी ईशा देओल और भरत तख्तानी की नन्ही कली...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Oct 24, 2017

esha deol and bharat takhtani

esha deol and bharat takhtani

जैसा की हम सब जानते हैं हाल में बॅालीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के घर एक नन्ही कली ने जन्म लिया है। दरअसल ईशा देओल के घर एक बेटी पैदा हुई हैं। खबरों की मानें तो ईशा सोमवार दोपहर तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगी। बता दें काफी वक्त से ईशा अपने प्रेंग्नेंसी फोटोज की वजह से लाइमलाइट में आई हुई थी। जाहिर है वे अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटिड थी और अब जाकर उन्हें ये खुशखबरी मिली है। बता दें ईशा और उनके पति भरत तख्तानी को माता-पिता बनने पर ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।

बता दें अभी कुछ देर पहले ही बेबी गर्ल का नामकरण भी किया गया है। ईशा देओल की बेटी का नाम राध्या रखा गया है। दरअसल ईशा देओल और उनके पति भरत तखतानी ने पहले से ही अपने होने वाले बच्चे का नाम सोच रखा था। वैसे कहना गलत नहीं होगा की अपनी बच्ची का नाम ईशा ने बेहद ही प्यारा रखा है। इस बच्ची के आने की खुशी में उसके कमरे में खास सजावट की गई है। जानकारी के मुताबिक कमरे को नेचर का थीम दिया गया है। बता दें मुंबई के खार इलाके में स्तिथ हॉस्पिटल में ईशा की नॉर्मल डिलीवरी हुई है। जन्म के समय हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र भी अस्पताल में ही मौजूद थे। एक इंटरव्यू में हेमा ने बताया कि बच्ची के जन्म से वे बहुत खुश हैं और राध्या के नाना यानी धर्मेन्द्र भी खुशी के मारे झूम रहें हैं।

वैसे इससे पहले भी हेमा नानी बन चुकी हैं। हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना के एक बेटा है जिसका नाम डेरिएन है। फाइनली डेरिएन को साथ खेलने के लिए एक प्यारी बहन मिल गई है। ईशा देआल ने साल 2012 में भरत तख्‍तानी से शादी की थी। दो महीने पहले ही गोदभराई के साथ-साथ दोनों ने दोबारा सात फेरे लिए थे। फंक्शन में सबकी नजर बस ईशा पर ही थी और हो भी क्यों ना ईशा लग ही इतनी खूबसूरत रहीं थी। लाल जोड़े में ईशा किसी खूबसूरत दुल्हन से कम नहीं लग रही थी।