
Bold and beautiful Esha Gupta
ईशा गुप्ता अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ईशा आज अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं। ईशा गुप्ता ने जब 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जितने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गई । भट्ट कैंप की फिल्म ‘जन्नत 2’ से अपने सफर की शुरुआत की । इसके बाद ‘राज 3’ में नजर आईं इस फिल्म में ईशा के एक्टिंग को लेकर खूब तारीफें हुई ।
ईशा अपनी टॉपलेस फोटोज की वजह से काफी चर्चा में रही हैं। ईशा गुप्ता की एक्टिंग के साथ-साथ बोल्डनेस से महेश भट्ट इस कदर प्रभावित थे कि उन्हें इंडिया की ऐंजिलीना जोली की उपाधि दे दी थी।
ईशा तब सुर्खियों में आ गई थीं जब बॉलीवुड में होने वाले कास्टिंग काउच के गंदे खेल पर से पर्दा उठाया था। ईशा ने कहा था कि ‘मैंने एक ऐसे इंसान का गंदा रुप देखा था, जो उसके साथ नहीं सोने पर फिल्म से बाहर निकालना चाहता था। फिल्म की शूटिंग के बीच में आकर कहा कि उन्हें मेरे साथ काम नहीं करना है।
फिल्म इंडस्ट्री की काली सच्चाई का खुलासा करते हुए ईशा गुप्ता ने कहा था कि जो लोग इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं उन्हें कास्टिंग काउच जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है, हमारे जैसे बाहरी लोगों के सामने ऐसी दिक्कत आती है।
आपको बता दें कि ‘जन्नत 2’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली ईशा सन 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं। ईशा के पापा एयरफोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर हैं और मां हाउस वाइफ हैं। ईशा की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई है। ईशा अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।
Published on:
28 Nov 2021 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
