
esha gupta
आज देश में सभी लोग 73वां स्वतंत्र दिवस मना रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने फैंस को आजादी के दिन की बधाई दी। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बधाई देने की वजह से ट्रोल हो गईं। दरअसल, उन्होंने ट्वीट करते हुए एक बड़ी गलती कर दी। ईशा ने स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस की बधाई दे दी। इस वजह से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने 15 अगस्त की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाए.. जय हिंद!' एक्ट्रेस के इस ट्वीट को देखकर लोग गुस्सा हो गए और भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने लगे।
एक यूजर ने लिखा कि लगता है रात की उतरी नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम तो आलिया भट्ट से भी बड़ी वाली हो।' एक ने लिखा कि इससे अच्छा तो आप विश ही नहीं करतीं। एक यूजर ने तो ईशा को पागल औरत तक कह दिया। हालांकि बाद में ईशा ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
बता दें कि ईशा गुप्ता अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितनी पॉपुलर हैं।
Published on:
15 Aug 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
