
akshay
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि हर भारतीय को फिल्म एयरलिफ्ट देखनी चाहिए जिससे उसे गर्व महसूस होगा। राज कृष्ण मेनन के निर्देशित और अक्षय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म एयरलिफ्ट 22 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के मिशन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय के अपोजिट द लंच बॉक्स फेम निमरत कौर ने काम किया है।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए निर्देशक राज कृष्ण मेनन ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने फिल्म की पटकथा पर चार साल काम किया। इस फिल्म को बनाने में शुरुआती दौर में उन्हें काफी अड़चनों का सामना करना पड़ा। अधिकांश निर्माता उनसे इस फिल्म को वृत्तचित्र बनाने को कहते, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इसे फिल्म के रूप में बनाया।
Published on:
17 Jan 2016 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
