
भारतीय टेलीविजन में बिग बॉस एक ऐसा रिएलिटी शो है, जो जमकर पॉपुलैरिटी देता है। इ घर में एक बार जो पहुंच गया, उसे मानो सुर्खियां बटोरने की आदत सी पड़ जाती है। अब सोनाली राउत को ही देख लीजिए।

बेशक, बिग बॉस के घर में अपने मासूम अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था, लेकिन घर से बाहर आने के बाद उन्होंने कोई बड़ा उल्लेखनीय काम नहीं किया। एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 8 का हिस्सा थीं।

सोनाली इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन अभिनय की वजह से नहीं, बल्कि अपने बिकिनी अवतार की वजह से। बता दें कि इंस्टाग्राम पर सोनाली ने बिकिनी की ऐसी तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

हम आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब सोनाली ने अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

सोनाली इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं। सोनाली साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती का हिस्सा भी रही हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने जमकर बोल्ड सीन दिए थे।

सोनाली हिमेश रेशमिया की 2014 में रिलीज हुई फिल्म द एक्सपोज में जारा का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं। इसके अलावा सोनाली ने कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में 2014 में नजर आ चुकी हैं।