28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: विराट कोहली के लिए इंग्लैंड में ऐसा काम करेंगी अनुष्का, चौंक जाएंगे सभी

विरुष्का की विश्व कप की योजनाएं साबित करती हैं कि वे शहर के सबसे ज्यादा सपोर्टिव कपल हैं....

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 03, 2019

anushka sharma and virat kohli

anushka sharma and virat kohli

Virat Kohli और Anushka Sharma ने एक बड़ा और बहुत ही प्यारा कपल गोल्स स्थापित किया है जिसे मैच करना काफी मुश्किल है। हमें एक विशेष स्रोत से मालूम हुआ है कि अनुष्का अपने पति और भारत को प्रोत्साहित करने के खातिर Cricket World Cup के लिए england जाएंगी। लेकिन उनकी विश्व कप की योजना न केवल आपको चकित कर देगी, बल्कि, आप उनकी सराहना करने को मजबूर हो जाएंगे।

जानिए क्यों
'अनुष्का अपने पति के हर महत्वपूर्ण पड़ाव पर उनका समर्थन करने के लिए उनके साथ मौजूद रही हैं। विराट ने भी अपनी प्यारी पत्नी का साथ हमेशा बढ़चढ़ कर दिया है। विराट 50 ओवर के विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे हैं और अनुष्का चाहती हैं कि वह उनका उत्साह बढ़ाने के लिए वहां रहें और उन्हें विश्व कप उठाए हुए देखें। इस कपल की योजना वास्तव में सराहनीय है। यह दर्शाता है कि वे एक-दूसरे के लिए कितने सपोर्टिव हैं और वे वास्तव में एक-दूसरे के पूरक हैं।' एक सूत्र का कहना है।

विराट को करना चाहती खूब चीयर
उन्होंने कहा, 'जब अनुष्का विराट के लिए एक मजबूत स्तंभ के तौर पर इंग्लैंड जाएंगी, तो वे उनके साथ स्टेडियम नहीं पहुंच पाएंगी। वास्तव में वे मैच देखने के लिए अलग से जाना चाहती हैं और विराट के लिए खूब चीयर भी करना चाहती हैं। आमतौर पर जब क्रिकेटरों की पत्नियां उनके साथ टूर्नामेंट पर जाती हैं, तो वे उनके साथ टीम बस में ही यात्रा करती हैं। पर इस बार हो सकता है कि मैच के दिनों में अनुष्का अपने लिए खुद की कार लें और स्टेडियम तक आने-जाने का सारा खर्च भी खुद वहन करें और इस फैसले के पीछे एक बेहद प्यारी सी वजह है। दोनों को विश्व कप के लिए वहां मौजूद रहने वाले विशाल मीडिया कवरेज का अहसास है और वे उसकी वजह से विश्व कप के दौरान किसी भी तरह के भटकाव को दूर रखना चाहते हैं क्योंकि विराट निश्चित रूप से भारत के लिए जीत की कामना करते हैं। दोनों ही महसूस कर रहे हैं कि मैच के दिनों में ध्यान जितना कम भटकेगा, उतना ही ज्यादा केवल मैच पर एकाग्र हो पाएगा।

दोनों कॅरियर को देते हैं बराबर का महत्व
विराट और अनुष्का दोनों अपने आप में सुपरस्टार हैं और दोनों ने कड़ी मेहनत के साथ स्टारडम की सीढ़ियां पार की हैं। दोनों को ही अपने वर्तमान स्तर की कद्र है और जाहिर तौर पर वे इससे भी काफी उच्च लक्ष्य को पाना चाहते हैं। दोनों अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ कॅरियर को भी बराबर महत्व देते हैं और उन्होंने इसे खूबसूरती से संतुलित भी किया हुआ है। विरुष्का का यह निर्णय दिल छूने वाला है और यह उनके एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्धता और प्यार की गहराई का सबूत है!