
Neha kakkar and Himansh kohli
अनुराग त्रिवेदी
सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से ब्रेकअप से जुड़े मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए 'यारियां' फेम हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने कहा कि समझ में यह नहीं आता है कि ये खबरें बनती कहां से है। हम आज भी अच्छे फ्रेंड हैं और उसी रेस्पेक्ट के साथ बात करते हैं। मैं जब कभी यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर होता हूं, वहां लोग इस मामल पर उल्टा-सीधा बोलने लग जाते हैं। मेरा मानना है कि हर किसी की पर्सनल लाइफ होती है और हम उसे अच्छे से हैंडल करना जानते हैं।'
जयपुर एक शो में हिस्सा लेने आए हिमांश ने पत्रिका से बात करते हुए कहा कि जयपुर मेरा पसंदीदा शहर रहा है, मैं दिल्ली का हूं तो यहां आना-जाना लगा रहता था। पहले फिल्म को प्रमोट करने या घूमने के लिए आते थे। इस बार जयपुर के डिजाइनर ने रैंप पर वॉक करने के लिए अप्रोच किया तो चला आया।
हिमांश ने कहा,''यारियां' फिल्म के बाद से लेकर अब तक मैसेज आते हैं कि अब कब फिल्मों में नजर आओगे। दर्शकों का यह इंतजार अब ज्यादा दिन का नहीं है। इस साल दो प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा हूं। मैं हमेशा अपना बेस्ट करने के लिए सोचता हूं और इसके लिए समय लेना बेहद जरूरी था। ऑडियंस आपसे बहुत एक्सपेक्ट करती है, एेसे में हमारा दायित्व बन जाता है कि उन्हें एक अच्छा एंटरटेनमेंट दें। हालांकि यह ब्रेक नहीं था, इस दौरान म्यूजिक वीडियो और कुछ अन्य प्रोजेक्ट किए। वैसे यह गेप काफी फायदेमंद रहा है, बहुत कुछ सीखा है। यह मेरा समय था, जहां मैं अपने आप पर काम कर रहा था।'
उन्होंने कहा, 'डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म ने अच्छे कंटेंट के लिए रास्ता खोल दिया है, जिससे हर क्रिएटिव प्रोसेस से जुडने वाले टैलेंटेड व्यक्ति को फायदा होने लगा है। अब लोग कंटेंट देखते ही नहीं है, लोग कंटेंट बनाने भी लगे हैं और यूट्यूब जैसे मीडियम पर दर्शकों के बीच भी ला रहे हैं। वेब ने हमारा विजन खोल दिया है। सच मायने में अब कंटेंट हीरो हो गया है।'
Published on:
20 Feb 2019 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
