
vatsal sheth
मैं पहली बार कोई गुजराती फिल्म कर रहा हूं और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। वैसे भी गुजरातियों को कॉमेडी अच्छी लगती है। यह कहना है एक्टर वत्सल शेठ का। वत्सल की इस फिल्म का नाम है 'हूं मारी वाइफ न आनो हसबैंड'। 'टार्जन: द वंडर कार फेम' एक्टर ने पत्रिका एंटरटेनमेंट के साथ खास बातचीत में फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
फिल्म से पहले गुजराती रिश्तेदारों को किए फोन
वत्सल ने बताया, 'यह फिल्म करने से पहले मैंने मेरे गुजराती रिश्तेदारों को फोन किए और बताया कि मैं एक गुजराती फिल्म करने जा रहा हूं। इस पर सभी ने मुझे कहा कि कॉमेडी फिल्म करना। वैसे भी गुजरातियों को कॉमेडी ज्यादा पसंद आती है।
बहुत उत्साहित हूं
वत्सल ने कहा, 'मैं पहली बार गुजराती फिल्म कर रहा हूं और इसको लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। उम्मीद करता हूं कि गुजराती ऑडियंस को यह फिल्म पसंद आए। परितोष इस फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर हैं। धर्मेश मेहता इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। बहुत अच्छी फिल्म बनी है।'
कन्फ्यूजन से क्रिएट होगी कॉमेडी
एक्टर ने बताया कि फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी है। इसमें कैरेक्टर्स के बीच कंफ्यूजन होता है और इसी से कॉमेडी होती है। आप पहली बार वत्सल को कॉमेडी करते हुए देखेंगे। ऐसा किरदार मैंने आज तक नहीं किया है। मैं गुजराती हूं तो किरदार की तैयारी के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।
'मलंग' में कैमियो
वत्सल गुजराती फिल्म के अलावा बॉलीवुड फिल्म 'मलंग' में भी नजर आएंगे। इस बारे में एक्टर ने बताया, 'मलंग' के बारे में मैं अभी ज्यादा बता नहीं सकता लेकिन इसमें मेरा कैमियो है। इस मूवी में भी बहुत अच्छा और अलग हटकर किरदार निभा रहा हूं।'
Published on:
07 Nov 2019 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
