26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन ने ‘वॉर’ के लिए टाइगर को लेकर कहा ऐसा, किसी को भी नहीं होगा यकीन

'धूम 2' और 'बैंग बैंग' के बाद अपने फेवरेट जोनर की फिल्म 'वॉर' ( War ) की स्क्रिप्ट सुनने के बाद सिद्घार्थ आनंद ( Siddharth Anand ) से एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) को लेने की कंडीनशन रखने वाले सुपरहीरो ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) का कहना है कि उन्होंने मेरे पैशन और डिजायर को पुश किया है.....

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 17, 2019

hrithik roshan

hrithik roshan

'धूम 2' और 'बैंग बैंग' के बाद अपने फेवरेट जोनर, एक्शन एंटरटेनर और हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस से भरपूर 'वॉर' ( War ) की स्क्रिप्ट सुनने के बाद सिद्घार्थ आनंद ( Siddharth Anand ) से एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) को लेने की कंडीनशन रखने वाले सुपरहीरो ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) का कहना है कि उन्होंने मेरे पैशन और डिजायर को पुश किया है। उनके बिना 'वॉर' संभव नहीं थी। क्योंकि मैं जानता था कि टाइगर जब मेरे सामने होंगे तो वह मुझे मेरा बेस्ट देने के लिए पुश करेंगे। मैं 'सुपर 30' के बाद थोड़ा आलसी हो गया था। मैं सोच रहा था कि मैं वो पुश कहा ढूंढ़ों, मेरे अंदर का फायर, डिजायर और पैशन सिर्फ और सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही बाहर निकाल सकते हैं। पत्रिका प्लस से खास बातचीत में ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर' को लेकर कई सारी बातें साझा की।

हॉलीवुड जैसी फिल्म 'बॉलीवुड' से बड़ी बात
ऋतिक ने बताया, 'वॉर' से हमें काफी उम्मीदे हैं। ये हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' को टक्कर देती है और ऐसी फिल्म इंडियन सिनेमा से आए तो एक बहुत बड़ी बात है। इसलिए मुझे आशा है कि ये फिल्म बहुत बड़ी होने वाली है। जिसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म्स से हो रही है।'

सिड और मेरी इक्वेशन कॉमन
'वॉर' एक्टर ऋतिक का कहना है, 'सिड (सिद्घार्थ आनंद) और मेरी इक्वेशन 'बैंग बैंग' से लेकर 'वॉर' तक चली आ रही है। उनके साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आता है। मैं उनके स्टाइल और विजन का कायल हूं। सिड के अलावा इतने बड़े स्केल पर किसी फिल्म को माउंट करना बहुत बड़ी बात है। लेकिन इस बात को सिड बहुत अच्छी तरह जानते हैं। मैं जब इस जोनर की फिल्में करता हूं तो मुझे ऑडियस से बहुत प्यार मिलता है। मेरी हमेशा कोशिश रहती है ऐसी फिल्में करने की, लेकिन ऐसी स्क्रिप्ट बहुत कम ही मिलती हैं। लेकिन जब 'वॉर' मुझे मिली तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गया।

फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से बढ़ी जिम्मेदारी
फिल्म के ट्रेलर को मिली तारीफ और माउथ पब्लिसिटी के बाद 'वॉर' को लेकर हमारी टीम की जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं। अभी हम खूब भागदौड़ कर रहे हैं रिजेल्ट आना अभी बाकी है। हमने इसमें बहुत हार्ड वर्क किया है।

बहुत ही मिस्टीरियस है किरदार
'वॉर' में अपने किरदार को लेकर ऋतिक का कहना है, 'मेरा कैरेक्टर बहुत ही मिस्टीरियस और इंटरेस्टिंग है। आपको शुरु से एंड तक ये समझने में बहुत मशक्कत करनी पड़ेगी कि ये बंदा अच्छा है या कुछ और। विलेन तो नहीं है लेकिन आपका जो सीरियस टिपिकल हीरो है वो भी नहीं है। मेरा कैरेक्टर बहुत ही ग्रे और मजेदार है।'

बिहारी से वॉर तक का ट्रासफॉर्मेशन मजेदार
'सुपर 30' में बिहारी ( गणितज्ञ आनंद) की भूमिका निभाने वाले ऋतिक का कहना है, 'मेरा ये ट्रांसफॉर्मेशन ही अपने आप में एक फिल्म है। क्योंकि मैं 'सुपर 30' के दौरान थोड़ा आलसी और मोटा हो गया था। ये ट्रांसफॉर्मेशन बहुत मुश्किल था, लेकिन बहुत इंस्पायर्ड भी रहा। ये सब 'वॉर' की स्क्रिप्ट की मांग थी। शूटिंग के दौरान मैंने कई चोटे भी खाई, लेकिन अब जब मेरा काम मैं बड़े पर्दे पर देखता हूं तो बहुत खुशी होती है।'