21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनके एक थप्पड़ से कोमा में चली गई थी एक्ट्रेस, चेहरे पर हो गया पैरालिसिस

एक्शन स्टार भगवान दादा ने ललिता पवार को ऐसा थप्पड़ मारा की बर्बाद हो गया कॅरियर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 20, 2016

bhagwan dada

bhagwan dada

मुंबई। भागवान दादा को भारतीय सिनेमा का पहला डांसिंग और एक्शन स्टार भी माना जाता है। भगवान फिल्म अलबेला (1951) के गीत शोला जो भड़के के लिए काफी मशहूर भी हुए थे। 1919 में एक टेक्सटाइल मिल मजदूर के घर जन्मे भगवान दादा का पूरा नाम भगवान आभाजी पालव था। दादा का रूझान शुरू से ही एक्टिंग की ओर था। हालांकि, शुरूआती दिनों में उन्होंने मजदूरी भी की, लेकिन फिल्मों का मोह छोड़ नहीं सके।

शुरू किया डांस का अलग स्टाइल
हिन्दी फिल्मों में भगवान दादा ने ही डांस का एक अलग ही स्टाइल शुरू किया था। वो एक ऐसे स्टार थे जिनसे अमिताभ बच्चन से लेकर आज की पीढ़ी तक के कई सितारे मोटिवेट हुए। लेकिन कभी एक्टिंग की बुलंदी पर कायम रहने वाले भगवान दादा का करियर एक बार फिसला तो फिर फिसलता ही गया। उनके साथ ऐसी आर्थिक तंगी आई कि रोजी-रोटी के लिए छोटे-छोटे रोल तक करने पड़े।

भगवान दादा के थप्पड़ से ललिता चली गई थी कोमा में
भगवान दादा की पहली फिल्म हिम्मत-ए-मर्दा 1934 में आई थी। फिल्म में उनकी हीरोइन ललिता पवार थीं। ललिता उस दौर की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार थी। भगवान दादा ने फिल्म के सेट पर ललिता को ऐसा थप्पड़ मारा कि वो दो दिन तक कोमा में रहीं और उन्हें चेहरे पर पैरालिसिस हो गया। दरअसल, ललिता को थप्पड़ इतनी जोर से पड़ा कि वो फर्श पर गिर पड़ी और कोमा में चली गई। दो दिन तक कोमा में रहने के बाद होश में आई तो पता चलगा कि उन्हें फेशिअल पैरालिसिस हो गया। इसके बाद चार साल तक ललिता का इलाज चला और वो पूरी तरह से फिल्मों से दूर हो गईं। इसी के साथ ही ललिता का ग्लैमरस कॅरियर भी बर्बाद हो गया।

ये भी पढ़ें

image