मुंबई। भागवान दादा को भारतीय सिनेमा का पहला डांसिंग और एक्शन स्टार भी माना जाता है। भगवान फिल्म अलबेला (1951) के गीत शोला जो भड़के के लिए काफी मशहूर भी हुए थे। 1919 में एक टेक्सटाइल मिल मजदूर के घर जन्मे भगवान दादा का पूरा नाम भगवान आभाजी पालव था। दादा का रूझान शुरू से ही एक्टिंग की ओर था। हालांकि, शुरूआती दिनों में उन्होंने मजदूरी भी की, लेकिन फिल्मों का मोह छोड़ नहीं सके।