
Bollywood Award Scam: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़े स्कैम का खुलासा हुआ है। इसमें दादा साहब फाल्के के नाम पर ठगी की जा रही थी। इतना ही नहीं इसके जरिये कई राज्यों की सरकारों के साथ भी धोखा होता दिख रहा है। क्या है ये स्कैम और कौन हैं इसके खिलाड़ी चलिए जानते हैं।
मुंबई के एक 5 स्टार होटल में 20 फरवरी को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) नाम से एक कार्यक्रम होने वाला था। इसे आयोजित करने वाले अनिल मिश्रा और उनके बेटे अभिषेक के खिलाफ धोखाधड़ी के केस में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने इस कार्यक्रम को देश के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिए जाने वाले पुरस्कार 'दादा साहेब फाल्के अवार्ड' का हिस्सा बताया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन्होंने इसके नाम पर उन्होंने कई बड़ी कंपनियों से स्पॉन्सरशिप भी पा ली थी। इसके साथ-साथ यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, गुजरात जैसे राज्यों के टूरिज्म विभाग से भी स्पॉन्सरशिप ली थी।
इस स्कैम का खुलासा बीजेपी के चित्रपट संगठन की सचिव निकिता घाग ने किया। उनके अनुसार, अनिल मिश्रा और अभिषेक मिश्रा इस धोखाधड़ी के पीछे के मास्टरमाइंड हैं, जिन्होंने पीएसयू प्रायोजकों, हल्दीराम, सेनको जैसे बड़े ब्रैंड्स से करीब 100 करोड़ रुपये की उगाही कर ली।
निकिता घाग ने बिना किसी लाग-लपेट के इस पूरे मामले को “सत्ता के खुलेआम दुरुपयोग” और “राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा हमला” करार दिया। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से अपील की है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत इस घोटाले की गहन जांच शुरू करे और इस बड़े पैमाने पर हो रहे वित्तीय अपराध के दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करे।
इस स्कैम के लिए उन्होंने बाकायदा ईमेल में PMO का नाम रेफरेंस के तौर पर दिया है। मुंबई पुलिस ने फिलहाल DPIFF के संस्थापक और प्रबंध निदेशक अनिल मिश्रा, उनकी पत्नी और उनके बेटे अभिषेक मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 318(4) और 319(2) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
सूत्रों का दावा है कि इन ठगों ने बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों—जैसे शाहरुख खान, करीना कपूर और अन्य—पर दबाव डाला कि वे उनके नकली अवार्ड शो में शामिल हों और इसे राष्ट्रीय सम्मान के झूठे वादे के तहत समर्थन दें।
ये मामला दर्ज हो जाने के बाद 20 तारीख को इनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम को रद्द किया जा सकता है। इसकी टिकट्स बुक माई शो पर 2.5 लाख रुपये में बिक रही थीं। बता दें कि आरोपी अनिल मिश्रा मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। वो पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्पॉट बॉय के रूप में काम करते थे।
Updated on:
08 Feb 2025 08:02 pm
Published on:
08 Feb 2025 12:36 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
